Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराJDU Membership Drive in Manpur Thousands Join to Support Minority Schemes

अल्पसंख्यकों के हित के लिए सीएम नीतीश चला रहे योजनाएं : रणविजय

मानपुर गांव में जेडीयू का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जेडीयू के नेताओं ने अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश सरकार की योजनाओं की सराहना की। हजारों लोगों ने पार्टी की सदस्यता...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 4 Nov 2024 09:37 PM
share Share

नगरा के मानपुर में जेडीयू के सदस्यता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन फोटो-15 नगरा के मानपुर में जेडीयू सदस्यता अभियान कार्यक्रम में जुटी भीड़ नगरा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मानपुर गांव में सोमवार को भव्य मिलन समारोह सह जदयू सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव व सारण प्रमंडल के संगठन प्रभारी रणविजय कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चला रही है। इस से अल्पसंख्यकों को बहुत लाभ मिला है। जेडीयू का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। अफौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार राय,सामाजिक कार्यकर्ता नफीस खान, मुन्तजिर खान, रिजवान खान, साजिद आलम सोनू, अबरार आलम खान, नूर आलम, लियाकत अली, साजिद हुसैन खान, महम्मद मासूम रजा, संजय कुमार सहित अन्य लोगों ने पार्टी में शामिल होकर जदयू के प्रति अपनी निष्ठा जताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने की व मंच संचालन मांझी प्रखंड अध्यक्ष अख्तर अली ने किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जदयू के कई शीर्ष नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि जदयू की सरकार ने अल्पसंखयक समाज के साथ साथ हर तबके को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हित में ढेर सारी योजनाएं संचालित की हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि आज पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने वाले साथियों से कहेंगे कि पार्टी के सिद्धांतो और नीतियों पर अमल करें। जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि जदयू की सरकार हमेशा से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है। विधानसभा प्रभारी इंद्रदेव पटेल ने कहा कि भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जदयू का सदस्यता ग्रहण किए हैं। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी आनंद किशोर सिंह,सत्येंद्र सिंह, सुधाकर भारद्वाज, ओमप्रकाश शर्मा, हामिद खान, नजमुल होदा, मोहम्मद फिरोज, अरशद परवेज मुन्नी, ई0 प्रभास शंकर, कुसुम देवी, लियाकत अली, जावेद अब्बास पप्पू, शंभू मांझी,वीरेंद्र गिरि, इम्तेयाज परवेज, मनोज सिंह, शकीला बानो, साबिर खान, मकबूल हुसैन, मो रियाजउद्दीन आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अल्पसंखयक जिला जेडीयू अध्यक्ष वसीम अकरम ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें