Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJD U Strengthens Organization for Upcoming Assembly Elections in Sonpur

अभी से ही विधान सभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं कार्यकर्ता: रवीन्द्र सिंह

सोमवार को नयागांव के डुमरी बुजुर्ग गांव में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी की अपील की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने सीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
अभी से ही विधान सभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं     कार्यकर्ता: रवीन्द्र सिंह

सोनपुर, संवाद सूत्र। नयागांव के डुमरी बुजुर्ग गांव में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और अभी से ही आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में लग जाने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद भारती ने की जबकि संचालन पार्टी के जिला महासचिव व गोपालपुर के सरपंच शंकर कुमार मालाकार ने किया। बैठक को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी तबकों को मिल रहा है।

श्रमिकों के उत्थान एवं कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और अभी से ही आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में लग जाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। बैठक को जदयू नेता चन्द्रभूषण राय, राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, कंचन देवी, राकेश दांगी, वीरेन्द्र दांगी, राजकुमार सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। इसके पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद सिंह के नयागांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल - मालाओं से लाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें