Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJD U Meeting Held in Isuapur to Prepare for December District Conference

इसुआपुर में जदयू की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

इसुआपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 8 दिसंबर को छपरा में होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। इसमें लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 5 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड जदयू कार्यालय पर गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 8 दिसंबर को छपरा में होने वाले जदयू के जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के तरैया विधानसभा प्रभारी गुलाम गौस राइन ने बताया कि जिला सम्मेलन राम जयपाल कालेज छपरा के प्रांगण में होगा। इसमें इसुआपुर प्रखंड से लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की बात कही। बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद छविनाथ सिंह, छात्र नेता रणवीर सिंह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह , श्याम प्रसाद, किशोर कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद ,नेयाज अंसारी, सुनील ओझा, अशोक मांझी, वीरेंद्र राम, गोविंद शर्मा व अन्य थे। डॉ भीम राव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज छपरा, एक संवाददाता। शहर के अंबेडकर स्थल पर डॉ भीम राव अम्बेडकर का 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के प्रबुद्ध व राजनीति से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम से पहले अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें