देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
इसुआपुर पुलिस ने सलेमपुर गांव में छापेमारी कर छह लीटर देसी शराब के साथ बिना साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिघवारा में मारपीट में चार लोग...
इसुआपुर। इसुआपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सलेमपुर गांव में पलानी से छह लीटर देसी शराब के साथ बिना साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापेमारी दल में पुलिस बल के साथ हीरा कुमार पासवान थे। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो को गिरफ्तार किया इसुआपुर। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शामकौड़िया गांव से चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के गंगाई गांव के रामकुमार प्रसाद का पुत्र परमात्मा कुमार तथा गोहां गांव के राजेंद्र कुशवाहा का पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं। पुलिस के पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग मोटरसाइकिल की चोरी कर उसे बेंचते हैं। छापेमारी दल का नेतृत्व एसआई हीरा कुमार पासवान ने किया। मारपीट में चार लोग घायल, तीन गिरफ्तार दिघवारा । थाना क्षेत्र के सैदपुर दिघवारा में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्ष से दो-दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों में फागुन बोस पासवान एवं दिलीप पासवान व दूसरे पक्ष के नरेश मांझी एवं शत्रुध्न मांझी बताए जाते हैं। दोनों पक्षो द्वारा 10-10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में महेश पासवान,उमेश पासवान तथा शैलेन्द्र पासवान शामिल हैं। पर्यावरण सुरक्षा को किया गया पौधारोपण डोरीगंज। चिरान्द विकास परिषद के तत्वावधान में धार्मिक नगरी चिरांद ,धर्मपुरा रसलपुरा में पौधरोपण व पौध-वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव श्रीराम तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती को बचाना है तो हमें पौधरोपण को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा। संस्थापक सदस्य तारकेश्वर सिंह,हरिद्वार सिंह रघुनाथ सिंह ने सभी विद्यार्थियों को पांच-पांच पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने की शपथ दिलवाई। चिरांद विकास परिषद द्वारा विद्यार्थियों को घर पर लगाने के लिए नीम, करंज,अर्जुन,शहतूत,जामुन,महोगनी पौधे लगाने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।