Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराIsuapur Block Election BDO Inspects Polling Centers and Ration Shops

बीडीओ ने किया पैक्स मतदान केंद्रों का निरीक्षण

इसुआपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारियों के तहत बीडीओ पंकज कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। 29 नवंबर को 11 पंचायतों में मतदान होगा। वहीं, सीओ ने भी राशन दुकानों की जांच की, जिसमें कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 Oct 2024 09:56 PM
share Share

इसुआपुर। इसुआपुर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गहनता पूर्वक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्था पानी, बिजली, साफ सफाई, पंखा इत्यादि पर ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि इसुआपुर में कुल 13 पंचायतों में सहवां व चकहन को छोड़कर 11 पंचायतों में तीसरे चरण में 29 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए कुल 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राशन दुकानों की अधिकारियों ने की जांच अमनौर/ इसुआपुर । सीओ की जांच से डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है । बुधवार को सीओ ने प्रखंड के मनोरपुर झखरी पंचायत आधा दर्जन से अधिक दुकानों की जांच की । मनोरपुर झखरी व पैगा मित्रसेन की जांच के लिये सीओ व बीडीओ को अधिकृत कर रिपोर्ट भेजने को कहा था जहां बुधवार को मनोरपुर झखरी पंचायत के आधा दर्जन से अधिक दुकानों की सीओ अजय कुमार ने जांच की । सीओ ने खुद पंचायत के लाभुकों से डोर -टू-डोर जाकर फीड बैक लिया। उधर अंचलाधिकारी इसुआपुर करुण करण ने बुधवार को प्रखंड की रामपुर अटौली पंचायत अंतर्गत सात पीडीएस दुकानों की गहनता पूर्वक जांच की। कुम्हैला गाँव के जमादार राम, अटौली गाँव की किरण देवी और कृष्णकांत ओझा, महुली गाँव के शोभन मांझी तथा डोईला गाँव के तिलेश्वर सिंह और पैक्स गुड्डू सिन्हा के पीडीएस दुकानों की जांच पड़ताल की गई। सीओ ने बताया कि जांच के क्रम में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें