शिमला के आईजी जेपी सिंह द्वारा विद्यार्थियों को किया अभिप्रेरित
शिमला के आईजी आईपीएस जय प्रकाश सिंह ने छपरा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए और अध्ययन...
फोटो- 19- छात्रों को संबोधित करते शिमला के आईजी आईपी एस जय प्रकाश सिंह छपरा। शिमला के आईजी आईपीएस जय प्रकाश सिंह का आगमन छपरा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम में हुआ। संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह द्वारा स्वागत अंगवस्त्र व बुके देकर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी जय प्रकाश सिंह, संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह, सभी वरीय शिक्षक-शिक्षिकागण तथा 9वीं से 12 वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थिगणों ने अपनी सहभगिता दर्ज की। मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए तथा संवाद के दौरान कहा कि हमें अपने कर्म व लक्ष्य के प्रति दृढसंकल्पित रहना अतिआवश्यक है। विद्यार्थियों में परीक्षा का दबाव कम करने व बेहतरीन योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से सभी छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित व मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अध्ययन के प्रति रोचकता और जूनून का होना बहुत जरुरी है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी रूचि अधिकांशत: नकारात्मक तथ्य में ही होती है, परन्तु इसके विपरीत हमें वही रूचि उन तथ्य में लानी होंगी। उन्होंने 10वीं बोर्ड,12वीं व आईआईटी जी नीट आदि की सफलतम तैयारी कैसे करें, इस तथ्य पर भी बच्चों के साथ उन्होंने चर्चा की तथा परीक्षा के दौरान होने वाले समस्या समाधान हेतु भी विचार-विमर्श किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।