Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराInnovative Education Initiatives by Teachers in Bihar Nazim Akhtar and Shyam Sharan

शिक्षक दिवस: नवाचार को बढ़ावा दे रहे शिक्षक नसीम

छपरा के शिक्षक नसीम अख्तर और डॉ. श्याम शरण ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाई है। नसीम ने सुपर थर्टी और डिजिटल नोट्स का सहारा लेकर छात्रों की मदद की, जबकि श्याम ने निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 4 Sep 2024 04:21 PM
share Share

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक विद्यालय झौवाँ दिघवारा सारण के शिक्षक नसीम अख्तर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के साथ मिलकर शिक्षण कार्य व नवाचार कर रहे हैं। पहले तो जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के देख रेख में गरीब एवं मेधावी छात्र छात्राओं के लिए सुपर थर्टी चलाया जिसमे छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा मेंअपना परचम लहराया। कोरोना अवधि में व्हाट्सएप का सहारा लेते हुए सभी विषयों के डिजिटल नोट्स , यू ट्यूब वीडियो बनाकर अपने जिले के अलावा अन्य जिलों के छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया। आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिला में भी पढ़ाने गए जहां छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा टॉपर भी बने। अपने जिला के अलावाअन्य जिलों के जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने भी सम्मानित किया। इंटर विज्ञान छात्र छात्राओं के लिए उन्होंने मिशन मैथ व सतत मूल्यांकन अभियान चलाया जिससे दर्जनों छात्र छात्राओं ने गणित में शत फीसदी अंक प्राप्त किए। फिलहाल ओ उच्च माध्यमिक विद्यालय झौवाँ में कार्य करते हुए आओ बिहार को जाने जिसमे छात्र छात्राएं अपने राज्य की भौगोलिक स्थिति, संस्कृति, योजना आदि की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।मेरा भारत मेरी शान जिसमें छात्र छात्राओं को अपने देश की भौगोलिक स्थिति, संविधान, आजादी की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं एवं झौवाँ की पाठशाला जिसमे छात्र छात्राओं के बीच प्रतिदिन गणित के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अभ्यास करा रहे हैं। उत्कृष्ट कार्य को लेकर नसीम को राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है। --- निःशुल्क तैयारी कराकर कैरियर को आयाम दे रहे श्याम छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कमला राय कॉलेज के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.श्याम शरण पिछले तीन दशकों से एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से बच्चों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करा रहे है। 22 दिसंबर 1995 को मौना हुस्से छपरा की एक छोटी सी गली में इन्होंने अपने कुछ उत्साही मित्रों साथ मिलकर यूनिक सोसाइटी ऑफ एजुकेशन ( यूज ) के नाम से स्वयंसेवी सामाजिक संगठन बनाया।इस संस्था के बैनर तले कई बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित जानकारियाँ देनी शुरू की। सारण में तीन दशकों से लगातार इस संस्था से विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में निःस्वार्थ एवं निःशुल्क मार्गदर्शन पाकर युवा सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों में नौकरी कर रहे हैं। ये लोग देश के अनेक क्षेत्रों में पदस्थापित होकर अपने राज्य और देश को विकसित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। मालूम हो कि शिक्षक दिवस 2024 के उपलक्ष्य में हाल ही में डॉ.श्याम शरण को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुरु सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व डॉ. श्याम शरण को डाक विभाग द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन के लिये राज भाषा गौरव सम्मान-2016 से सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें 2015 में वन्दे मातरम् सम्मान, 2016 में सारण गौरव सम्मान, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा 2020 में हिन्दी भाषा एवं साहित्य में मूल्यवान सेवाओं के लिए आचार्य श्रीरंजन सुरिदेव स्मृति सम्मान एवं 2023 में “हिन्दी- रत्न “ अलंकरण से विभूषित किया जा चुका हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें