वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में सारण की बिटिया ज्योति कैंसर पर करेगी शोध
परसागढ़ गांव की निवासी ज्योति पांडेय का चयन अमेरिका के वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में कैंसर पर शोध करने के लिए हुआ है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में काम करेंगी। ज्योति ने अपनी...
एकमा प्रखंड के परसागढ़ गांव की है निवासी रसूलपुर/एकमा। एकमा प्रखंड के परसागढ़ निवासी डॉ जय कुमार पांडेय की बिटिया ज्योति अमेरिका के वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में कैंसर पर अब शोध करेगी। परसागढ़ हाईस्कूल के प्रसिद्ध शिक्षक रहे स्व भुनी बाबू की नतिनी ज्योति के राष्ट्रीय पटल पर परचम लहराने की खबर से गांव में खशी की लहर है। बड़े भाई सामाजिक कार्यकार्ता संदीप पांडेय ने बताया कि चिकित्सा शोध में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संयुक्त राज्य अमेरिका के शीर्ष दस मेडिकल कॉलेजों में शुमार वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में शोधार्थी के पद पर चयन हुआ है। ज्योति वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के कैंसर वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में कैंसर पर शोध करेगी। उनकी छोटी बहन ज्योति ग्रामीण परिवेश में ही पल बढ़ कर परसागढ़ हाईस्कूल से मैट्रिक तक शिक्षा ग्रहण की है। फिर पटना विमेंस कॉलेज से बीएससी, साइंस कॉलेज से एमएसी व वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान से एमटेक करने के बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय, नई दिल्ली से कैंसर पर पीएचडी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।