Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराIndian Communist Party Holds Solidarity March for Palestine Amid Ongoing Violence

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला फिलिस्तीन एकजुटता मार्च

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने फिलिस्तीन में जारी जनसंहार के खिलाफ छपरा में ‘फिलस्तीन एकजुटता मार्च’ निकाला। मार्च के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। सभा में नेताओं ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 7 Oct 2024 10:19 PM
share Share

फोटो 5 : शहर में फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकालते भाकपा माले के कार्यकर्ता छपरा, संवाददाता। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार व तबाही के खिलाफ़ सोमवार को शहर में ‘फिलस्तीन एकजुटता मार्च निकालकर केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। यह मार्च निगम मैदान से निकलकर थाना चौक होते हुए पुन: गंतव्य स्थान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मार्च में कार्यकर्ता हाथों में बैनर व स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे। केन्द्र सरकार से फिलिस्तीन में जारी हमले पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। निगम मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सभा राय ने कहा कि 7 अक्टूबर 2024 को फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले को एक साल पूरे हो रहे हैं। इस हमले में अब तक 42 हज़ार से अधिक बेगुनाहों की जानें जा चुकी हैं व करीब 1 लाख लोग घायल हैं । विजेंद्र मिश्र ने कहा कि उक्त देश का वजूद को मिटा देने की यह कोशिश है। युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम मान्यताएं व शांति अपील की धज्जियां उड़ रही हैं। सभा को जीवनंदन राय,अनुज कुमार दास,रामपुकर साह,दीपांकर कुमार ,कुणाल कौशिक,हिमांशु कुमार ,रानी कुमारी, रमेश प्रसाद, पुरुषोत्तम व अन्य ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें