Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराInauguration of New School Building in Isuapur to Enhance Local Education

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धामा का हुआ उद्घाटन

इसुआपुर में शुक्रवार को धामा नवसृजित विद्यालय भवन का उद्घाटन शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का सर्वांगिण विकास होगा और उन्हें दूर-दराज के विद्यालयों में नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 20 Sep 2024 09:32 PM
share Share

इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के धामा नवसृजित विद्यालय भवन का उद्घाटन शुक्रवार को शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर समरेंद्र बहादुर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय भवन बनने से यहां के आस पास के बच्चों का सर्वांगिण विकास होगा व यहां से बच्चे पढ़ाई कर अपना भविष्य संवारेंगे। साथ ही इस स्कूल के यहां बनने से अब यहां के बच्चों को दूर दराज के विद्यालय में जाना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार ने बेहतर विद्यालय संचालन का भरोसा दिलाया।मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक यादव,संतोष सिंह सहित प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी कामेश्वर राय तथा संचालन शिक्षक मो०एहसान ने किया। इस अवसर पर एमडीएम प्रभारी राजेश कुमार ,स्थानीय सरपंच चन्द्रदेव राय,मुखिया प्रतिनिधि दीनदयाल राय,पंचायत समिति शैलेंद्र राय, शिक्षक वकील शर्मा,मनोज यादव,गजेंद्र सिंह, नन्हे जी, चांदकेश्वर प्रसाद, शिवकुमार सिंह,संतोष कुमार, रामबाबू चौरसिया सहित प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक एवं बीआरसी इसुआपुर के कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें