Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराIllegal Sand Mining Crackdown Three Trucks Seized in Dariyapur

दरियापुर में बालू लदे तीन ट्रक जब्त,चालक गिरफ्तार

दरियापुर में खनन विभाग की टीम ने अवैध बालू परिचालन के आरोप में तीन ट्रकों को जब्त किया और चालकों को गिरफ्तार किया। साथ ही, कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी में किसानों को सरसों बीज का वितरण और उत्पादन तकनीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 19 Oct 2024 09:47 PM
share Share

दरियापुर। खनन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से बालू के परिचालन के आरोप में तीन ट्रकों को शीतलपुर परसा पथ से जब्त किया है। साथ ही इनके चालकों को भी गिरफ्तार किया है।पकड़े ट्रक चालकों में भोला कुमार,अमित साह,संतराज कुमार व शंकर साह शामिल है। खनन विभाग को सूचना मिली थी कि शीतलपुर परसा पथ से अवैध रूप से बालू का ट्रकों व ट्रैक्टरों द्वारा परिचालन किया जा रहा है।इसके बाद टीम ने छापेमारी की। केवीके में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न 16 केवीके मांझी में सरसों बीज के साथ किसान दाउदपुर(मांझी)। कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी के सभागार में सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण प्रोग्राम के तहत सारण जिले के मांझी, जलालपुर, सदर एवं एकमा प्रखंड के प्रगतिशील किसानों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस बीच एक सौ दो किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया। शिविर में सरसों, प्रभेद- राजेंद्र सुफलाम के वैज्ञानिक विधि से सरसों के उत्पादन तकनीक के बारे में प्रशिक्षण के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही किसानों के बीच सरसों के बीज का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय द्वारा सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम के विषय में किसानों को विस्तार से बताया गया। उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चन्द्र चंदोला ने बताया की रवि के मौसम में सरसों के प्रभेद- राजेंद्र सुफलाम की बीज दर प्रति हेक्टेयर 5 किलोग्राम है। विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा ने बताया कि सरसों की बुवाई के लिए 5 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर पर्याप्त होता है। बीज को बोने से खेत को अच्छी तरह से तैयार करना बहुत ज़रूरी है। उसके लिए पहले कलटीवेटर की मदद से खेत को जोतकर उसके बाद रोटावेटर चलाकर मिट्टी को भुरभुरा करना अनिवार्य है। पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश व अग्नि प्रकट के साथ हवन प्रारंभ भेल्दी। अमनौर प्रखण्ड के सरायबक्स स्थित श्रीधर बाबा के मठिया पर विराट विष्णु महायज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा में आचार्य श्याम सुंदर पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पंचांग पूजन ,मंडप प्रवेश , काष्ठ के लड़की से अग्नि प्रकट की गई तथा हवन प्रारंभ हुई। मौके पर संत श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि ईश्वरीय कृपा के फल स्वरुप महायज्ञ का आयोजन होती है ।मौके पर मुख्य यजमान मुखिया आरती देवी मदन सिंह, रवि सिंह, रणजीत सिंह वार्ड सदस्य श्री लाल शाह दशरथ राय, सुनील राय सहित सभी ग्रामीण उपस्थित थे । आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सराय बक्स में 35 वर्षों बाद दूसरी बार विराट विष्णु महायज्ञ तथा पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा के द्वारा 97 वाँ महायज्ञ हो रहा है। हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा हेतु अन्नाधिवास कराया गया। 22 अक्टूबर को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रतिदिन रात्रि में संगीतमय प्रवचन रामलीला रासलीला हो रही है। जदयू की बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती पर जोर एकमा।जदयू एकमा विधानसभा के लिए प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक जदयू कार्यालय प्रखंड के रसूलपुर में हुई। प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि प्रमंडलीय प्रभारी संगठन सारण रणविजय कुमार सिंह ने पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने एवं संगठन को भी मजबूत व धारदार बनाने के लिए विशेष रूप से चर्चा की। अनिल सिंह , महेश सिंह, मनोज सिंह, हसनैन, राजेश्वर सिंह, सून्नरदेव राम, विकास कुमार व अन्य थे। जनता दरबार में एक मामले का हुआ निपटारा इसुआपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें एक मामले का निपटारा कर दिया गया।मामला लौवां गांव के राजेश साह तथा धनंजय साह के बीच था। वर्षों से लंबित जमीन विवाद को सुलझा लिया गया। वही दूसरा मामला टेढ़ा गांव के गुड्डू सिंह तथा चंद्रमा सिंह के बीच कागजात की कमी के चलते नहीं सुलझाया जा सका। मौके पर सीओ करुण करण, राजस्व कर्मचारी ब़जनंदन सहाय तथा थानाध्यक्ष कमल राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें