बालू लदे ट्रक ने कार में मारी टक्कर,बाल-बाल बचे लोग
दाउदपुर(मांझी)। छपरा- सीवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर श31) पर शनिवार को दाउदपुर थाना के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने विपरीत दिशा में जाकर एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार चालक मामूली रूप...
दाउदपुर(मांझी)। छपरा- सीवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर शनिवार को दाउदपुर थाना के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने विपरीत दिशा में जाकर एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार नजदीक के क्लीनिक में कराया गया। वहीं घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जख्मी कार चालक सह मालिक चैनपुर निवासी रजनीश कुमार गुप्ता बताए जाते हैं। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच दाउदपुर थाना पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि रजनीश चैनपुर से मजदूर को लेकर अपने वाहन से सोनपुर अपनी दुकान पर जा रहे थे तभी छपरा की ओर से आ रहे बिना नंबर प्लेट के तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने अचानक विपरीत दिशा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय कार का एयरबैग खुल गया जिससे उसमें सवार सभी लोग बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। थाना के समीप आए दिन इस तरह के हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि सड़क किनारे प्रशासन द्वारा जब्त कर खड़े किए गए ट्रक कहीं न कहीं दुर्घटना के कारण बन रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।