नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच
19 परसा बीआरसी परिसर में स्वच्छता पखवारा के तहत एक मुफ्त हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। ईओ रजनीश कुमार और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो करमुल्लाह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर सफाई कर्मियों और...
19 परसा बीआरसी परिसर में स्वच्छता पखवारा के तहत हेल्थ चेकअप शिविर में बैठे ईओ रजनीश कुमार व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो करमुल्लाह तथा जांच करते डॉ दयाशंकर परसा। नगर पंचायत परसा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को बीआरसी कैंपस में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से एक मुफ्त हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। नगरकर्मी व सफाई कर्मियों के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षदों एवं प्रतिनिधि अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। ईओ रजनीश कुमार,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद करमुल्लाह एवं स्वच्छता पदाधिकारी नीतू शर्मा सहित कई वार्ड पार्षद व सफाई कर्मी भी पहुंचे एवं कैंप में उपस्थित डॉ दयाशंकर ने कैंप में आने वाले सभी सफाई कर्मियों एवं वार्ड पार्षदों का समुचित हेल्प चेकअप किया। उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मनाई जयंती छपरा । आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) की सारण जिला इकाई ने शहर से सटे माला गांव में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती मनाई । कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भगत सिंह के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने का प्रयास करनी चाहिए। जिला सचिव दीपांकर कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, सूरज कुमार, रानी पासवान, रानी कुमारी, प्रिया कुमारी, गौरव कुमार व अन्य उपस्थित थे। कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह के तहत वार्तालाप का आयोजन दाउदपुर(मांझी)। कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र द्धारा कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों को श्री अन्न की खेती एवं उनके महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों से कहा कि सभी किसान भाई-बहन कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी के संपर्क में रहें एवं वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई नई टेक्नोलॉजी एवं ज्ञान का उपयोग खेती में करें जिससे कि किसान अपनी उपज बढ़ा सके। कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, रबी की मुख्य फसलों,जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की विभिन्न तकनीकों के विषय में किसानों को विस्तार से बताया। उद्यान विशेषज डॉ. जितेन्द्र चंदोला ने प्राकृतिक खेती,पोषण वाटिका एवं फलों के नए बाग लगाने और उसके महत्व के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।