असहनी में श्री राम जानकी हनुमत महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक
रसूलपुर के असहनी गांव में 10 नवम्बर से श्री राम जानकी हनुमत महायज्ञ का आयोजन होगा। यह यज्ञ अपने 45वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। बैठक में पंडित सच्चिदानंद पाण्डेय, यज्ञ प्रवचन कर्ता चंद्रभान द्विवेदी...
रसूलपुर।थाना क्षेत्र के असहनी गांव मे 10 नवम्बर से श्री राम जानकी हनुमत महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जायेगा। तैयारी को इसकी तैयारी को आयोजन स्थल श्री शंकर संस्कृत उच्च विद्यालय असहनी सारण स्थित सदाशिव मंदिर के प्रांगण में बैठक मंगलवार को हुई। संयोजक पंडित सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया की यज्ञ अपने 45 वें वर्ष प्रवेश किया है। यज्ञ के प्रवचन कर्ता चंद्रभान द्विवेदी उर्फ़ केन बाबा और यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मीनिधि मिश्रा (पतार) होंगे।बैठक में मुख्य रूप से यज्ञ यजमान विनोद शाह, शशिकांत चतुर्वेदी, मंदिर पुजारी श्री नागा बाबा सत्यनारायण यादव, शिक्षक सिद्धेश्वर पाण्डेय बीडीसी सदस्य विमल तिवारी, शिक्षक जयप्रकाश तिवारी व अन्य उपस्थित रहे|
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।