Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराExtension of Weekly Special Train Service from Udhna to Chapra Benefits Travelers

त्योहारों को लेकर जंक्शन के रास्ते ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 35 फेरों के लिए चलेगी

उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार या कि छपरा जंक्शन के रास्ते ग्वालियर बरौनी विशेष ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। रेलवे प्रशासन ने

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 11 Sep 2024 04:01 PM
share Share

उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा से ग्वालियर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को लेकर ग्वालियर से बरौनी व बरौनी से ग्वालियर के बीच स्पेशल ट्रेन 35 तेरे चलने का निर्णय लिया है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन के रास्ते ग्वालियर बरौनी विशेष ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 04137 ,04138 के परिचालक की अवधि में महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की है। यह ट्रेन ग्वालियर और बरौनी के बीच साप्ताहिक आधार पर चलती है और अब इसके संचालन की अवधि 35 अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दी जाएगी। ग्वालियर से ट्रेन 29 दिसंबर, तक हर सप्ताह के निर्धारित दिनों पर ग्वालियर से बरौनी के लिए चलेगी। गाड़ी का संचालन इस विस्तारित अवधि में कुल 35 फेरों के लिए होगा, जिससे ग्वालियर और बरौनी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी। जबकि बरौनी से यह ट्रेन 30 दिसंबर, तक बरौनी से ग्वालियर के लिए चलेगी। इस ट्रेन का भी संचालन 35 फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे बरौनी से ग्वालियर की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।विस्तारित अवधि के दौरान इस विशेष ट्रेन का समय, ठहराव, और अन्य परिचालन संबंधी जानकारी पूर्ववत ही बनी रहेगी।रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्रा की सुविधा को देखते हुए उठाया है। यह निर्णय यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा और उनके यात्रा की योजना को सुगम बनाएगा।इस विस्तार से यात्रियों को यात्रा की सुविधा में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे वे अपनी यात्रा को अधिक आरामदायक व सुविधाजनक तरीके से पूरा कर सकेंगे। उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष ट्रेन के परिचालक अवधि का विस्तार छपरा हमारे संवाददाता। रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को लेकर खास करके छपरा से उधना के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार 29 दिसंबर तक कर दिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 09041 ,09042 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार उधना से 29 दिसम्बर, तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 30 दिसम्बर, प्रत्येक सोमवार को किया गया है। ‌ मालूम हो कि ट्रेन संख्या 09041 उधना-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 9 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर 11.34 बजे, बारडोली से 11.55 बजे, नंदुरबार से 13.50 बजे, अमलनेर से 15.12 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.32 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी। चाकूबाजी मामले में दोनों तरफ से एफ़आईआर दर्ज, एक गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में बगीचा में जुआ खेलने से मना करने पर हुई मारपीट पर चाकू घोंपने के मामले में जुली कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराकर सात लोगों को नामजद किया है। उधर दूसरे पक्ष से अंजू देवी ने प्राथमिकी दर्ज करा कर चार लोगों को नामजद किया है । उसने कहा गया कि घर में खुद पर इन लोगों ने मारपीट की। दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग नामजद किए गए हैं। ‌ ‌मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह ने एक को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें