Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराEmpowering Girls Beti Bachao Beti Padhao Program Held at Kasturba Gandhi School

सफल प्रतिभागियों को सीडीपीओ ने शील्डकप देकर किया पुरस्कृत

तरैया में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गवन्द्री में प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, भाव नृत्य और कविता प्रतियोगिता में भाग लेने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 9 Oct 2024 09:47 PM
share Share

तरैया , एक संवाददाता। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयक कार्यक्रम में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय गवन्द्री में सीडीपीओ पिंकी सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता कराई गयी। पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, भाव नृत्य, कविता आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पूर्व रैली का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों बच्चियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक लाने वाली बच्चियों को शील्ड देकर पुरस्कृत की एवं सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सीडीपीओ पिंकी सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं के बीच स्वच्छता किट का वितरण हुआ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य लड़कियों की सुरक्षा करना, भ्रूण हत्या और कन्या शिशु हत्या जैसे अमानवीय कृत्यों का मुकाबला करना और महिला शिक्षा को बढ़ावा देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें