Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराElectricity Theft FIR Filed Against Four in Saidpur Bihar

दरियापुर में चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज

पैनल के लिए के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसमें दारोगा साह,कन्हाई सिंह,संजय सिंह व सोनू कुमार शामिल हैं। जेई के नेतृत्व में बिजली चोरी की जांच करने सैदपुर गांव में टीम पहुंची और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 Oct 2024 09:15 PM
share Share

दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर के चार लोगों के खिलाफ जेई हरि शंकर पासवान ने बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसमें दारोगा साह,कन्हाई सिंह,संजय सिंह व सोनू कुमार शामिल हैं। जेई के नेतृत्व में बिजली चोरी की जांच करने सैदपुर गांव में टीम पहुंची और छापेमारी की जिसमें चारों लोग अपनी अपनी दुकान में चोरी से बिजली जलाते पाए गए। सभी पर हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। खैरा में चोरों ने उड़ाया फौजी का ट्रैक्टर नगरा। खैरा थाना क्षेत्र के खैरा रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की देर रात एक फौजी के दरवाजे से ट्रैक्टर की चोरों कर ली गयी। उक्त ट्रैक्टर रबिंद्र प्रसाद की बताई जाती है ।पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। वाणिज्य कर विभाग की जांच के बाद व्यवसायियों में हड़कंप छपरा, एसं। वाणिज्य कर विभाग की वाहन जांच के बाद व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। मालूम हो कि मुख्यालय के निर्देश पर पिछले दिनों सोनहो, भेल्दी,परसा समेत अन्य कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई। इस क्रम में ईवे बिल व वांछित कागजात नहीं रहने के कारण लगभग आधा दर्जन वाहन पकड़े गए। हालांकि कई वाहन जिनके पास कागजात था। उन्हें जांच कर छोड़ दिया गया। दूसरे दिन जुर्माना भरने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया। कैप्टन की छठी पुण्यतिथि मनी गड़खा। कैप्टन के डी राय की पुण्यतिथि सोमवार को महम्मदपुर में मनाई गई। उनके आवास पर आयोजित सभा में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा की। सभा में संजय कुमार राय, चंद्रवती देवी, मुकेश कुमार राय, वरीय जदयू नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, मनोज चौधरी, बीरेंद्र राय व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें