दिघवारा में करंट से व्यवसायी की मौत
दिघवारा के रामपुर आमी पंचायत के कर्मवारीपट्टी आमी गांव में एक व्यवसायी, छोटू सिंह, की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपनी दुकान के पास सफाई कर रहा था जब वह विद्युत तार की चपेट में आ गया। परिजन उसे इलाज के...
दिघवारा निसं। प्रखंड के रामपुर आमी पंचायत के कर्मवारीपट्टी आमी गांव निवासी एक व्यवसायी की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई। मृतक अवतारनगर थाना क्षेत्र के कर्मवारीपट्टी आमी गांव निवासी अमरेश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटू अपनी दुकान के निकट बाढ़ का पानी निकल जाने के बाद दुकान के बगल में सफाई कर रहा था। इस दौरान वह किसी तरह से विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। बाद में परिजनों और ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी दिघवारा पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। छोटू का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा वैसे ही पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध थे। वे सांत्वना देने में जुटे थे। मृतक के ससुराल मलखाचक में भी घटना की खबर आते ही मातमी सन्नाटा पसरा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।