Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराDoctors Demand Strict Action Against Culprits in Kolkata Incident Protests Held at Chapra Sadar Hospital

डॉक्टरों के विभिन्न संगठनों ने छपरा सदर अस्पताल में किया रोष पूर्ण प्रदर्शन

पेज चार पर न्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन छपरा, हमारे संवाददाता। कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों के सभी संगठनों के पदाधिकारी व डॉक्टर एक मंच पर आ गए हैं। शनिवार को आईएमए छपरा, आईएमए सेंट्रल , डेंटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 17 Aug 2024 09:51 PM
share Share

पेज चार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर लगातार उठा रहे हैं मांग फोटो 2 - छपरा सदर अस्पताल में प्रदर्शन करते आईएमए के डॉक्टर व अन्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन छपरा, हमारे संवाददाता। कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों के सभी संगठनों के पदाधिकारी व डॉक्टर एक मंच पर आ गए हैं। शनिवार को आईएमए छपरा, आईएमए सेंट्रल , डेंटल एसोसिएशन, आयुष चिकित्सक संगठन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन एक मंच पर आकर छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर अपना रोष जताते हुए प्रदर्शन किये। प्रदर्शन में कई महिला डॉक्टर भी इस मौके पर मौजूद थीं । आइएमए छपरा के अध्यक्ष डॉ मेजर मधुकर ने बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ढुलमुल नीति अपनाई हुई है ‌। कोलकाता में जिस तरह से यंग लेडीज डॉक्टर के साथ रेप व हत्या की गयी इसे कतई डॉक्टर बर्दाश्त नहीं करेंगे और जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दिलाई जाती है तब तक हम सभी डॉक्टरों में यह रोष रहेगा। उन्होंने यंग लेडी डॉक्टर की सुरक्षा की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जितने फरार अपराधी हैं उन सभी को गिरफ्तारी सरकार जल्द करें। आई एम ए सेंट्रल की डॉ नताशा ने कहा कि हम सब महिला डॉक्टर सरकार से मांग कर रही हैं कि दोषियों को फांसी के तख्ते पर लटकाने का काम जल्द से जल्द करें। वहीं कई डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है। ‌ धरना प्रदर्शन में पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ मकेश्वर चौधरी, डीआर फिरोज़ कमर ,डॉ राजीव रंजन , डॉ संगीता चौधरी, डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर डॉ आलोक कुमार, डॉक्टर तौसीफ, डॉ ओम प्रकाश, डॉक्टर सुष्मिता ओझा , डॉ शशिकांत तिवारी व अन्य डॉक्टर ने अपने-अपने विचार रखे और इस घटना की निंदा की। इन डॉक्टरों ने कहा कि आज पूरे देश में डॉक्टर रोष व्यक्त कर रहे हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा डॉक्टर अपने मांगो को लगातार बुलंद करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें