Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराDistribution Shopkeepers Protest Against Rotten Rice in Manjhi MLA Intervenes

घटिया चावल का उठाव कराने पर विधायक ने किया गोदाम का निरीक्षण, डीएम से की शिकायत

दाउदपुर (मांझी) में मंगलवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सड़े हुए चावल के उठाव के खिलाफ गोदाम परिसर में हंगामा किया। विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने निरीक्षण कर डीएम से शिकायत की। अधिकारियों ने 31...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 27 Aug 2024 10:03 PM
share Share

15 - मांझी के गोदाम परिसर पर मंगलवार को हंगामा करते जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दाउदपुर(मांझी)। एजीएम द्वारा सड़े हुए चावल का उठाव कराने से नाराज मांझी के जन वितरण दुकानदारों ने मंगलवार को गोदाम परिसर में जमकर हंगामा किया तथा चावल का उठाव करने से इनकार कर दिया। बाद में दुकानदारों के बुलावे पर स्थानीय विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने गोदाम का निरीक्षण किया व फोन करके इसकी शिकायत डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से की। राशनकार्ड धारकों के लिए लाए गए सड़े चावल को देखकर विधायक ने एजीएम से नाराजगी जताई व डीएम को मांझी बुलाने की जिद पर अड़ गए। लगभग तीन घण्टे तक गोदाम परिसर में बैठकर विधायक जिले के पदाधिकारियों की प्रतीक्षा करते रहे। बाद में विधायक के बुलावे पर मांझी पहुँचे जिला गोदाम प्रबंधक दीपक कुमार,सुजीत कुमार एक्सक्यूटिव,तथा परसा के एमओ रंजीत कुमार राम को विधायक हिदायत दी। पदाधिकारियों ने मांझी के गोदाम में 31 अगस्त तक सड़े चावल को हटाकर उसके स्थान पर फ्रेश चावल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें