Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराDigital X-Ray Machine Launched at Isuapur Community Health Center

इसुआपुर सीएचसी में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन

इसुआपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन डॉक्टर तूलिका कुमारी ने किया। अब मरीजों को एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल छपरा नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा यक्ष्मा और फ्रैक्चर जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 3 Oct 2024 09:48 PM
share Share

इसुआपुर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में गुरुवार को डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने किया। उद्घाटन के पश्चात 5 मरीजों का डिजिटल एक्स-रे भी किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि ब्रिज हेल्थ फाउंडेशन के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से डिजिटल एक्स-रे मशीन लगायी गयी है।अब दुर्घटना में हाथ, पैर व सीने में हुए फ्रैक्चर, गिरने व चोट लगने जैसी स्थितियों और यक्ष्मा जैसी बीमारियों में इसुआपुर के सरकारी अस्पताल में ही एक्स-रे की यह सुविधा मुहैया करा दी जएगी। पहले इन मरीजों को सीधे सदर अस्पताल छपरा रेफर करना पड़ता था। जिससे मरीजों को काफी परेशानियां होती थीं। वहीं इलाज करने में चिकित्सकों को भी काफी दिक्कतें हो रही थी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी,स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, डॉक्टर मनीष कुमार, डॉक्टर अंकुश कुमार,एक्स-रे टेक्निशियन अभिषेक राय, सीनियर एएनएम प्रियंवदा कुमारी, सुषमा कुमारी, पिंकी कुमारी, संतोष तिवारी,अशोक चौबे व अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें