पुलिस ने देसी शराब बनाने में संलिप्त तीन धंधेबाजों को पकड़ा, उपकरण जब्त
दिघवारा पुलिस ने तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 55 किलो नौसादर, 850 किलोग्राम गुड़, 120 लीटर शराब और 10,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब जब्त की। छापेमारी के दौरान, दो युवक मोटरसाइकिल पर 25...
दिघवारा निसं। दिघवारा पुलिस ने देसी शराब बनाने में संलिप्त तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने 55 किलो नौसादर, 5 सिलेंडर, 850 किलोग्राम गुड़ व एक बाइक को भी जब्त किया है। सब इंस्पेक्टर राजू कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दो युवक मोटरसाइकिल से एक बोरा में 25 किलो नौसादर लेकर जा रहे थे तभी वाहन चेकिंग के दौरान दोनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये और बताया कि देसी शराब बनाने में इसका उपयोग किया जाता है। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों से मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर निवासी प्रदीप कुमार के घर में छापेमारी की जहां से देसी शराब बनाने का सामान भारी मात्रा में जब्त किया गया। गिरफ्तार लोगों में दरियापुर थाना क्षेत्र के अदमापुर निवासी धीरज कुमार,नीतीश कुमार और सैदपुर दिघवारा निवासी प्रदीप कुमार शामिल हैं। पुलिस टीम ने छापेमारी कर 120 लीटर शराब की जब्त तरैया। थाना क्षेत्र के सगुनी दियारा गांव में स्थानीय थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब भट्ठी पर छापेमारी कर 120 लीटर देसी शराब बरामद किया। दस हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वही शराब कारोबारी फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।