दरियापुर में कट्टे के बल पर बाइक व मोबाइल छीने
पैनल के लिए खुशहालपुर के पास अपराधियों ने कट्टे के बल पर युवक बाइक व मोबाइल छीन आराम से फरार हो गए।जानकारी ने अनुसार टरवा मगरपाल के राजेश कुमार देर शाम बाइक से अपने घर लौट रहे थे।इस बीच खुशहालपुर के...
दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुशहालपुर के पास अपराधियों ने कट्टे के बल पर युवक बाइक व मोबाइल छीन आराम से फरार हो गए।जानकारी ने अनुसार टरवा मगरपाल के राजेश कुमार देर शाम बाइक से अपने घर लौट रहे थे।इस बीच खुशहालपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उन्हें रुकवाया।एक अपराधी ने उसके सीने पर कट्टा तान दी। दूसरे अपराधी ने उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल लिए। तीनों अपराधी उसकी बाइक लेकर आराम से फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई। समाचार प्रेषण तक पुलिस छानबीन में जुटी थी। अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था। शिक्षक नेता राजाजी राजेश की पत्नी नहीं रहीं दिघवारा निसं। दिघवारा निवासी व शिक्षक नेता राजाजी राजेश की पत्नी हेमलता सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे लगभग 65 वर्ष की थी। वे अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियों का परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और हर किसी ने उनके घर पहुंच कर दिवंगत आत्मा के अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया जहां मुखाग्नि राजाजी राजेश ने दी। अंत्येष्टि के समय जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी,रजनीकांत सिंह,मुकेश कुमार सिंह,पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, पुनीत रंजन सिंह,पंकज कुमार सिंह, डॉ. जफर हुसैन,आरजेएस कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक सिंह,प्रो.सुरजीत सिंह सोनू,हिमांशु शेखर,अमित सौरभ,लालबाबू सिंह,राधिका रमण सिंह,राजकुमार चौरसिया,भरत चौरसिया समेत कई प्रबुद्ध लोग और शिक्षकगण आदि मौजूद थे। बाइक से धक्का लगने से दो लोग घायल तरैया। थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में एसएच 104 मुख्य सड़क पर बाइक से धक्का लगने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल मजदूर कृष्णा साह का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल डुमरी निवासी शिलानाथ सिंह का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।