Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराConstruction Delay at Ram Ghat for Chhath Puja in Manjhi Causes Discontent

मांझी के राम घाट के निर्माण में विलंब से नाराजगी

मांझी के राम घाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत पक्के घाट का निर्माण लगभग डेढ़ वर्षों से धीमी गति से चल रहा है। छठ व्रतियों को इस बार भी संकीर्ण घाट पर अर्घ्यदान करना पड़ेगा। स्थानीय पूजा समिति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 16 Oct 2024 08:30 PM
share Share

10 - मांझी के राम घाट पर निर्माणरत छठ घाट दाउदपुर(मांझी)। केन्द्र सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत मांझी के रामघाट पर लगभग डेढ़ वर्षों से कच्छप गति से निर्माणरत पक्के घाट के निर्माण में विलंब से लोग निराश हैं। छठ व्रत का अनुष्ठान करने वाले मांझी के व्रतियों के लिए नमामि गंगे परियोजना का यह निर्माण कार्य सुगम होने के बजाय दुर्गम अथवा अवरोधक बनकर रह गया है। विगत वर्ष के कार्तिक मास के छठ पर्व के अलावा इस वर्ष की चैती छठ की भाँति इस बार के कार्तिक छठ व्रतियों को संकीर्ण घाट पर ही भगवान भाष्कर को अर्घ्यदान के लिए विवश होना पड़ेगा। बताते चलें कि पिछले वर्ष के सात मार्च को मांझी के रामघाट पर करोड़ों की लागत से पक्का घाट के निर्माण कार्य का शुभारम्भ सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने किया था तथा सम्बन्धित ठेकेदार को 2024 के कार्तिक मास में होने वाले छठ पर्व के पूर्व घाट के निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया था। मांझी के रामघाट स्थित प्रस्तावित अटल घाट के निर्माण में हुए विलम्ब तथा इस बार के छठ में व्रतियों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर स्थानीय छठ पूजा समिति के सदस्य बेहद आक्रोशित हैं। समिति के संयोजक रंजन शर्मा ने बताया कि ठेकेदार की लेट लतीफी के कारण व्रतियों को इस वर्ष भी संकीर्ण घाट पर अर्घ्यदान में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही छठ पूजा समिति की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें व्रतियों को होने वाली असुविधा से निजात दिलाने हेतु अपने स्तर से वैकल्पिक प्रयास किये जायेंगे। उधर मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के रामघाट सहित अन्य छठ घाटों पर छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत शीघ्र ही अभियान शुरू करेगा। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय ने बताया कि नगर पंचायत अपने स्तर से व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाटों को समतल कराने के अलावा समुचित बेरिकेटिंग एवम प्रकाश टेंट सहित अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें