Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChirag Paswan Discusses Railway Issues and Cleanliness Campaign in Chhapra

चिराग पासवान से लोजपा रा के जिलाध्यक्ष ने की शिष्टाचार मुलाकात

छपरा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छपरा-पटना रेल लाइन की समस्याओं और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 23 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
चिराग पासवान से लोजपा रा के जिलाध्यक्ष ने की शिष्टाचार मुलाकात

छपरा, एक संवाददाता। केंद्रीय मंत्री व लोजपा रा के प्रमुख चिराग पासवान से सारण के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने उनके दिल्ली स्थित मंत्रालय में शिष्टाचार मुलाकात की।इस क्रम में संगठन को और मजबूत बनाने पर विशेष रुप से चर्चा की गई। सारण के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने संगठन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बारे में विशेष जानकारी दी । जिले के जन समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। बताया कि छपरा पटना रेल लाइन बना तो गंगा पार के लोगों को एक उम्मीद जगी कि अब गंगा पार के लोग रेल लाइन से जुड़ जाएंगे। परंतु छपरा पटना रेल लाइन बने हुए लगभग नौ साल बीत जाने के बाद भी छपरा पटना सीधी लाइन की ट्रेन नहीं चल पाई ।जिससे गंगा पार के लोगों मे रेल लाइन बनने से कोई फायदा नहीं हुआ । एक ट्रेन चलती भी है तो उसका टाइमिंग दोपहर में है । जिला अध्यक्ष ने सिवान से एकमा होते हुए छपरा पटना सीधी रूट में ऑफिस टाइम में एक इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे रेल मंत्री से बात कर यथाशीघ्र इंटरसिटी ट्रेन चलाने एवं छपरा कचहरी पर लिछवी और मौर्या एक्सप्रेस मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे। शहर में चलाया जा रहा है विशेष स्वच्छता अभियान छपरा, एक संवाददाता। शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर महापुरुषों की प्रतिमा , स्मारक ,पार्क, सड़क व नालियों की सफाई की जा रही है। डीएम अमन समीर के निर्देश पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने कर्मियों को यह आदेश जारी किया है। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत गार्बेज की सफाई के अलावा प्रतिदिन कचरे उठाव के बाद ब्लीचिंग पावडर का भी छिड़काव कराया जा रहा है I सड़क के किनारे कचड़ा न दिखे इसके लिए सभी पदाधिकारी व सफाई निरीक्षक, सफाई एजेंसी को हिदायत दी गयी है I अगर सड़क के किनारे कचड़ा दिखेगा उस वार्ड के जमादार व सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी I मुख्य सड़को पर झाड़ू कस महिलाओं के द्वारा झाड़ू लगाया जा रहा है I इसके लिए सफाई कर्मचारियों को पीपी कीट उपलब्ध कराया गया है।स्वच्छता पदाधिकारीयों के द्वारा प्रतिदिन अनुश्रवण किया जा रहा है I वही नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल व अरविंद कुमार के द्वारा सभी सफाई कर्मचारी का सफाई कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है I नगर निगम के टास्क फोर्स टीम के द्वारा इन कार्यो सफाई का कार्य विशेष अभियान चलाकर किया जा रहा है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें