पूरानी पेंशन स्कीम को लागू करने को लेकर संवाद
छपरा रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अखिलेश पाण्डेय ने रेल कर्मियों के शोषण पर रोक लगाने और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग...
छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा रेलवे स्टेशन पर एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, नैशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के मान्यता में आते ही सबसे पहले रेल कर्मचरियों के शोषण पर रोक लगाई जाएगी। कर्मचारी हित में भारत सरकार से पुरानी पेंशन को पुन: बहाल करने की मांग की । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के छपरा शाखा सचिव ओ पी सिंह व शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि एन.पी.एस. और यू.पी. एस. का विकल्प कर्मियों के लिए काफी नुकसानदायक है। एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के नवागत केन्द्रीय उपाध्यक्ष व ट्रैक मेंटेनेंर अवधेश साहनी उर्फ योगी जी ने रेल कर्मियों से अनुरोध किया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे में एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस को वोट कर विजय दिलाएं। युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष व ट्रैक मेंटेनेंर बिट्टू यादव ने सभी ट्रैक मेंटेनेंर और रेल कर्मियों से एन ई रेलवे मेन्स कांग्रेस को वोट करने की अपील की। मंडल मंत्री व लोको पायलट राकेश पाल ने कहा कि यदि भारत सरकार तत्काल पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो रेल कर्मचारी के साथ साथ सभी केंद्रीय कर्मचारी दिसम्बर 2024 में दिल्ली में संसद भवन को कूच करेंगे । कार्यक्रम में वाराणसी मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष मिथलेश भारती, छपरा शाखा मंत्री संजय तिवारी, बलिया शाखा मंत्री शशिकांत, सिवान शाखा मंत्री यमुना प्रसाद, विजय नाथ ठाकुर, हेमंत यादव, मो मकसूद आलम, सुमन लाल, मनुरंजन कुमार, प्यारे लाल महतो, मिथुन, राकेश अभिनव, इन्द्रमनी सिंह इत्यादि एन ई रेलवे मेन्स कांंग्रेस के पदाधिकारी और रेल कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।