दुर्गा पूजा के अवकाश कटौती पर शिक्षकों में नाराजगी
बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों में नाराजगी है क्योंकि सरकार ने दुर्गा पूजा और नवरात्रि की छुट्टियों में कटौती की है। परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है। शिक्षकों का कहना है कि...
छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार के सरकारी स्कूलों में एक बार फिर अवकाश में कटौती किये जाने पर शिक्षको में नाराजगी है। परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा में कलश स्थापना से लेकर विजयदशमी तक छुट्टी दी जाती थी। लेकिन पिछले कई वर्षों से स्कूलों में अवकाश में कटौती की जा रही है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। पिछले साल भी नवरात्रि में शिक्षकों की छुट्टी में कटौती की गई थी। इसके बाद शिक्षकों ने भारी विरोध किया। शिक्षकों के विरोध के बाद छुट्टी बढ़ा दी गई, लेकिन एक बार फिर बिहार सरकार ने नवरात्रि की छुट्टी में कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि दशहरा, दीपावली, छठ जैसे पर्व पर विद्यालय में नियमित छुट्टियां हुआ करती थी, ताकि बच्चे, शिक्षक अपने-अपने घरों में हर्षोल्लास के साथ परिवार के संग खुशियां मना सके लेकिन बिहार सरकार आदेश जारी कर सभी प्रमुख त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी है। सरकार के रोज रोज नये फरमान से शिक्षक परेशान हो रहे हैं यह कहना गलत नही होगा कि सरकार अप्रत्यक्ष रूप से लगातार शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।इस मौके पर संजय यादव,विनोद राय, अनुज राय, निजाम अहमद,हवलदार मांझी,पीयूष तिवारी,पंकज प्रकाश,रणजीत सिंह,इंद्रजीत महतो,सुमन प्रसाद कुशवाहा, स्वामीनाथन राय,अजित पांडेय,ललन राय,उमेश राय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।