Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराBihar PACS Elections Many Chairpersons Listed as Defaulters with Over 3 Crore Dues

बैंक डिफॉल्टर का रद्द हो सकता है नामांकन

पैक्स की खबर के साथ लगायें क्स चुनाव को लेकर नामांकन के साथ ही बिहार स्टेट कॉओपरेटिव बैंक लिमिटेड छपरा शाखा ने जिला के कई प्रखंड के पैक्स चेयरमैन एवम मैनेजर पर मोटी रकम बकाया को लेकर डिफॉल्टर सूची...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 18 Nov 2024 09:28 PM
share Share

मशरक। पैक्स अध्यक्ष बने कई लोग हमेशा बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित किए जाते हैं जिनपर लाखों रुपये बकाया होता है। इस बार भी पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के साथ ही बिहार स्टेट कॉओपरेटिव बैंक लिमिटेड छपरा शाखा ने जिला के कई प्रखंड के पैक्स चेयरमैन एवम मैनेजर पर मोटी रकम बकाया को लेकर डिफॉल्टर सूची जारी की है। जानकारी के अनुसार, इनमें परसा, इसुआपुर, गड़खा, पानापुर, सोनपुर,तरैया, जलालपुर समेत अन्य प्रखंडों के डिफाल्टर शामिल हैं। शाखा प्रबंधक शिव शंकर कुमार द्वारा 31 डिफॉल्टर पैक्स चेयरमैन की सूची जारी की गई है। इन लोगों पर अनुमानत: 3 करोड़ एक लाख 84 हजार 471 रुपये बकाया हैं। डिफाल्टर लोगों के पैक्स चुनाव के नामांकन रद्द होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इससे उनके चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फिर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें