बैंक डिफॉल्टर का रद्द हो सकता है नामांकन
पैक्स की खबर के साथ लगायें क्स चुनाव को लेकर नामांकन के साथ ही बिहार स्टेट कॉओपरेटिव बैंक लिमिटेड छपरा शाखा ने जिला के कई प्रखंड के पैक्स चेयरमैन एवम मैनेजर पर मोटी रकम बकाया को लेकर डिफॉल्टर सूची...
मशरक। पैक्स अध्यक्ष बने कई लोग हमेशा बैंक द्वारा डिफॉल्टर घोषित किए जाते हैं जिनपर लाखों रुपये बकाया होता है। इस बार भी पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के साथ ही बिहार स्टेट कॉओपरेटिव बैंक लिमिटेड छपरा शाखा ने जिला के कई प्रखंड के पैक्स चेयरमैन एवम मैनेजर पर मोटी रकम बकाया को लेकर डिफॉल्टर सूची जारी की है। जानकारी के अनुसार, इनमें परसा, इसुआपुर, गड़खा, पानापुर, सोनपुर,तरैया, जलालपुर समेत अन्य प्रखंडों के डिफाल्टर शामिल हैं। शाखा प्रबंधक शिव शंकर कुमार द्वारा 31 डिफॉल्टर पैक्स चेयरमैन की सूची जारी की गई है। इन लोगों पर अनुमानत: 3 करोड़ एक लाख 84 हजार 471 रुपये बकाया हैं। डिफाल्टर लोगों के पैक्स चुनाव के नामांकन रद्द होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इससे उनके चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फिर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।