Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराBihar Congress Reaffirms Identity through Worker Engagement

कार्यकर्ताओं की बदौलत कांग्रेस अपनी पहचान को पुनः स्थापित करेगी: सुशील

कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता संवाद कांग्रेस भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही। हर जगह पर हर समुदाय के लोग कांग्रेस को देश व राज्य की राजनीति में लाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 18 Oct 2024 10:21 PM
share Share

कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता संवाद फोटो: 19 कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते कांग्रेस के बिहार प्रभारी सुशील कुमार पासी, जिलाध्यक्ष अजय सिंह व अन्य बेहतर लगायें छपरा, एक संवाददाता। बिहार कांग्रेस के प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशील कुमार पासी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी अपनी पहचान को पुनः स्थापित करेगी। कांग्रेस भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही। हर जगह पर हर समुदाय के लोग कांग्रेस को देश व राज्य की राजनीति में लाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आने वाले समय में बिहार से लेकर केंद्र तक बदलाव का संकेत दिया। सचिव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं । हम किसी भी कीमत पर अपने कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को स्थापित करने का काम करेंगे। कार्यकर्ता राहुल गांधी के सिपाही हैं । अगले विधानसभा चुनाव में हम सम्मान जनक गठबंधन के साथ ही चुनाव लडेंगे। कांग्रेस की प्रतिष्ठा के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे। संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपनी मजबूती के लिए लगातार प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अगले विधान सभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता लग गए हैं । पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रभारी से कहा कि अभी तक सारण जिले के साथ उपेक्षित करने का व्यवहार किया जाता रहा है । आप इसे बचाने की कृपा करें । पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी , पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भारद्वाज , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय, विजय कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी डॉ. शंकर चौधरी ,सुबोध कुमार जायसवाल , पूर्व चेयरमैन शिवपूजन प्रसाद राय,जितेंद्र कुमार सिंह , महेश्वर दुबे , रमेश प्रसाद यादव , परशुराम त्रिपाठी , प्रो. जयराम सिंह , पूर्व प्रदेश सचिव मिथलेश शर्मा मधुकर , रामस्वरूप राय , मनीष कुमार सिंह ,नवीन कुमार , प्रमोद शंकर सिंह , धर्मेंद्र कुमार धर्म , पंकज सिंह परमार , नदीम अंसारी , संदीप रौशन , अजय प्रताप सिंह , शैलेश कुमार सिंह , पूर्व मुखिया शंभूनाथ द्विवेदी, विमल तिवारी , सुनील सिंह ,परमेश्वर शर्मा , रवींद्र सिंह ,उदय प्रताप सिंह , सुमन पाठक ,हरीश कुमार सिंह ,जयंत सिंह , सुशांत कुमार सिंह , डॉ. कमलदेव कुमार शुक्ला , अरुण पाठक , राम नारायण यादव , मनोज तिवारी,तरुण तिवारी , अनिल सिंह , मनोज मिश्र , कमलेश पाठक , फिरोज इकबाल , यासीन आजाद , अकरम कुरैशी , रमेश तिवारी , मालिक प्रसाद यादव , रमेश राय समेत काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें