पटोरी थाना में तैनात बनियापुर के दारोगा की संदेहास्पद स्थिति में मौत
समस्तीपुर के पटोरी थाना में तैनात बनियापुर के दारोगा शैलेश कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। उन्हें अचेतावस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना...
फ़ोटो-- 17 पटोरी थाना में तैनात बनियापुर के दारोगा शैलेश कुमार सिंह की फाइल फोटो बनियापुर, एक प्रतिनिधि। समस्तीपुर के पटोरी थाना में पदस्थापित बनियापुर के दारोगा की मौत संदेहास्पद स्थिति में ड्यूटी के दौरान हो गयी। दारोगा शैलेश कुमार सिंह (55) पीपरपांती निवासी रामलैश सिंह के पुत्र है। पटोरी थाना के समीप स्थित आवास से दारोगा को अचेतावस्था में रविवार की देर रात को निकला गया था। उनके मुंह से झाग भी आ रहा था। दारोगा को पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई। इधर, पटना में रह रहे उनके संबंधियों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिला के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार की दोपहर पटना में उनका पोस्टमार्टम कराया गया। शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सोमवार की देर रात शव को गांव लाया गया। घटना से ग्रामीण काफी दुखी हैं। स्थानीय मुखिया अनिल कुमार शर्मा दारोगा के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। शैलेश अपने पीछे पत्नी अनु देवी, तीन पुत्री व दो पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। सबसे छोटा पुत्र उत्पल अभी 10 वर्ष का है। पुलिस अधिकारियों की माने तो उनके अनुसार ब्रेन हेमरेज या किसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ी से ऐसा हुआ है। पोस्टमार्टम के वक्त मौजूद साथी दारोगा संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत का सही कारण क्या है। इधर, दारोगा के पुत्र अभिषेक से टेलीफोन पर जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके पिता पूर्णत: स्वस्थ थे। उन्हें जब सूचना मिली कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें पटना लाया जा रहा है। अभिषेक ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उन्हें पैर में नस से संबंधित कुछ गड़बड़ी के कारण हॉस्पिटल में दिखाया गया था। वे अपनी चिकित्सा कराने के बाद पूर्णत: स्वस्थ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।