दरियापुर में प्रशासन व बुद्धिजीवियों ने शराबबंदी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
दरियापुर के सुतिहार में रविवार को शराबबंदी के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने जुलूस निकाला और शराबबंदी के नारे लगाए। सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि...
दरियापुर। प्रखंड के सुतिहार मे रविवार को प्रशासन,पंचायत प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। सभी ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सुतिहार चौक से जुलूस निकाला। फिर बिन टोली व हाई स्कूल चौक हुए स्टेट बैंक के पास समाप्त हुआ। सभी शराबबंदी से संबंधित नारे भी लगाए। जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि जब तक सभी लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक शराबबंदी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद रूडी ने भी लोगों से अपील की है कि शराब नहीं पीयें। शराब पीने से घर परिवार उजड़ जाता है। जागरूकता अभियान में बीजेपी मंडल अध्यक्ष सह सरपंच मंटू बाबा, डेरनी थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी, युवा मोर्चा सुमंत तिवारी, मोनू सिंह, पवन सिंह, मिथलेश मांझी,महिला मोर्चा उमा राम,कुणाल तिवारी, अनिल कुमार, शिक्षक नेता पवन सिंह, अमरेश सिंह, निरपेन्द्र सिंह, विजय कुमार, श्रीकांत सिंह, मुन्ना सिंह, विनीता देवी, गोविन्द मिश्रा, उमेश महतो, रविंद्र महतो सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां भी शामिल हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।