Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAnnual Urs Celebration at Syed Shahid Domaan Shah Baba s Shrine Promotes Unity in Dighwara

सालाना उर्स के मौके पर की गयी चादरपोशी

दिघवारा नगर पंचायत में सैयद शहीद डोमन शाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स के मौके पर हिंदू और मुसलमानों ने मिलकर चादरपोशी की। सभी ने मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। मजार के रास्तों को सजाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 3 Oct 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

दिघवारा निसं। नगर पंचायत दिघवारा स्थित सैयद शहीद डोमन शाह बाबा के मजार पर गुरुवार को सालाना उर्स के मौके पर चादरपोशी की गई। हिंदू व मुसलमानों ने एक साथ चादरपोशी कर मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की मन्नत मांगी। इस दौरान मजार पर दिनभर अकीकतमंदों की भीड़ जुटी रही और हर किसी ने सालाना उर्स के मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सबों की बरकत और खुशहाली की मन्नत मांगी। इससे पूर्व मजार तक पहुंचने वाले रास्तों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। दिघवारा, दरियापुर गरखा व सोनपुर समेत जिले के कई प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने मजार में पहुंचकर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की। सबसे पहले सुबह में बाद फर्ज की नमाज अदायगी हुई। देर शाम आयोजित मिलाद में शामिल इमाम ने मानवता की मजबूती पर बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें