जाति धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास में करें योगदान: आनंदमोहन
मढ़ौरा में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि बिहार के विकास के लिए जाति और धर्म को भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने क्षत्रिय समाज पर हमलों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वे ऐसे...

मढ़ौरा, एक संवाददाता। संकीर्ण मानसिकता को त्याग कर जाति धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए एकत्र होने की जरूरत है। यह बातें शुक्रवार को मढ़ौरा के कर्णपुरा में आयोजित एक निजी समारोह में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहीं। आनंद मोहन ने कर्णपुरा स्थित पितामह पैलेस के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सर्व समाज की बात करने वाले नेता हैं और कभी भी ओछी मानसिकता से कोई काम नहीं करते हैं लेकिन जब कभी क्षत्रिय समाज पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कुठाराघात किया जाता है तब वे सामने सीना तानकर खड़े हो जाते हैं। उन्होंने राज्यसभा में एक सदस्य के द्वारा ठाकुर के कुएं से संबंधित एक कविता के माध्यम से क्षत्रिय समाज को निशाना बनाये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से क्षत्रिय समाज के लोगों की भावना आहत होती है। वह बात आज तक चुभती है और उन्होंने उस समय भी इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी को असहनीय बताते हुए उसका प्रतिकार किया था। उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में भी अगर कोई किसी जाति, धर्म व संप्रदाय को टारगेट करेगा तो वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जेल में रहते हुए लिखी गयी चार किताबों की भी चर्चा करते हुए अपने पुराने राजनीतिक जीवन के सम्बंध में भी विस्तार से बताया। अपने संबोधन के दौरान आनंद मोहन ने कहा कि वे बहुत जल्द वीर कुंवर सिंह के नाम से एक जागरूकता यात्रा आरंभ करने वाले हैं। इसकी शुरुआत 30 जनवरी को सहरसा से होगी और बिहार के हर एक गांव तक जाएंगे और सबको एकत्र कर भविष्य में एक बड़ी रैली गांधी मैदान में सभी को गोलबंद करने के लिए करेंगे। इस मौके पर महेश सिंह और ठाकुर अमर सिंह ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान राहुल कुमार, अजय सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नीरज सिंह, बबलू कुमार सिंह,रणविजय सिंह, राहुल सिंह सहित काफी संख्या में उनके प्रशंसक और समर्थक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।