Accident and Violence in Isuapur Truck Injures Unknown Man Dealer Assaulted Over Grain Dispute सड़क दुर्घटना में घायल को किया गया रेफर, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAccident and Violence in Isuapur Truck Injures Unknown Man Dealer Assaulted Over Grain Dispute

सड़क दुर्घटना में घायल को किया गया रेफर

इसुआपुर में एक अज्ञात व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, मांझी में अनाज की डिलीवरी के दौरान एक डीलर को चालक ने मारपीट कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में  घायल को किया गया रेफर

इसुआपुर । बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भिठ्ठी बाजार से दक्षिण एस एच 90 पर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। अचेतावस्था में स्थानीय लोगों तथा पुलिस की सहायता से एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पीडीएस दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम से शुक्रवार को अनाज की डिलीवरी कराने आये एक जनवितरण के डीलर को चालक ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

जख्मी डीलर को मौके पर मौजूद लोगों ने मांझी सीएचसी पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। जख्मी डीलर मांझी गढ़ बाजार निवासी पंकज कुमार ने बताया कि फटे अनाज के बोरों को लादने को लेकर चालक के साथ हल्का विवाद हुआ था इसी दौरान उसने अचानक लोहे के रॉड से वार करके उसे जख्मी कर दिया। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पर रोक लगाने को लेकर विधायक से मिले ग्रामीण। कोपा । प्रखंड के पिड़ारी गांव में सरकारी जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जे पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों ने मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव से गुहार लगाई है। गांव की सैकड़ों महिला व पुरुषों ने विधायक के आवास पर पहुंच कर आरोप लगाया कि जबरन कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीण सुनील कुमार,दलपति देवी,कालिंदी देवी ,अनिता देवी,पवन कुमार राम,देवसन राम,उत्तिम राम,रवि राम,अखिलेश राम,लालमोहन राम,मोहन राम ने बताया कि हमलोगों की दलित बस्ती के घर के सामने वर्षों से सरकारी जमीन पर नाद खूंटा पलानी लगा कर रहते हैं। विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने सीओ अभिनाश कुमार व जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार को दलितों को न्याय दिलाने का निर्देश दिया। परसा के माड़र में जीविका ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के माड़र पंचायत में ग्रामीण बैंक का जीविका ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन बैंक के अधिकारियों में राहुल कुमार,सौरव नाथ योगी व सरपंच अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि आशिफ असलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। स्थानीय जीविका बैंक सखी प्रीति कुमारी ने बताया कि केंद्र से जीविका दीदी व पंचायत के अन्य ग्रामीण बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।