Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAAP Meeting in Baniyapur BJP Conducts Free Health Camp on PM s Birthday

आम आदमी पार्टी की बैठक

बनियापुर में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अतिशी को शुभकामनाएं दी गईं। दूसरी ओर, बीजेपी ने पीएम के जन्मदिन पर गड़खा में मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया, जिसमें लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 23 Sep 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अतिशी को शुभकामनाएं दी गयीं। भूपेंद्र सिंह, एसएन आलम, बिक्रम चौधरी व अन्य थे। बीजेपी ने सेवा पखवारा के तहत किया फ्री हेल्थ कैंप गड़खा, एक संवाददाता। पीएम के जन्म दिवस के मौक़े पर सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को धनौरा और गड़खा बाजार में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीजेपी के ़िजलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ प्रियदर्शी संतोष ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में करीब डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गई। डॉ धनंजय कुमार और डॉ अंकिता प्रियदर्शी, डॉ प्रियदर्शी मनोज ने मरीजों की जांच की। चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने लोगों को कई ऐसे टिप्स दिए जिससे वे जल्दी बीमार ही नहीं पड़ें। मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता अजीत सिंह, संजय सिंह, प्रियदर्शी सचिन व अन्य ने अपना सहयोग दिया। जिला पार्षदों ने ई ग्राम स्वरोजगार पोर्टल पर की योजनाओं को अपलोड करने की शिकायत छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला परिषद के लगभग 25 जिला पार्षदों ने डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल को हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र देकर 15 वीं ,षष्टम , पंचम वित्त आयोग की योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर मनमाने तरीके से अपलोड करने की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि बिना पार्षदों की अनुशंसा पर उनके क्षेत्र में योजनाओं को बराबर वितरण किए बगैर अपलोड कर दिया गया है ।जिप अध्यक्ष ने अपने सगे संबंधी व अपने कुछ साथ रहने वाले सदस्यों को यह योजना दिया है जबकि सरकार की ओर से 31 मार्च तक ही योजना पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया था।पोर्टल पर अपलोड योजनाओं में कई जिला परिषद सदस्य के क्षेत्र में एक या दो और अपने चहेते जिला परिषद के क्षेत्र में 15से 20 योजना दिया गया है जबकि पंचायती राज विभाग के अनुसार समान क्षेत्र में समान योजना की अनुशंसा करने का आदेश है। उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर 29 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। अध्यक्ष जिला परिषद के खिलाफ बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। वर्तमान परिवेश में 15वीं वित्त आयोग , षष्टम वित्त आयोग व पंचम वित्त आयोग की राशि जल्दीबाजी में अपने चहेतों पार्षदों को अनुशंसा पर दी जा रही है। इस प्रकार वित्तीय गड़बड़ी होने के कई कारण हैं। अध्यक्ष ने विश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के दौरान कई योजनाओं की अनुशंसा की है । पूर्व जिप अध्यक्ष मीणा अरुण, करूणेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, गलोक बिहारी शरण सिंह, रघुवंश सिंह, रत्नेश भास्कर समेत अन्य का नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें