सारण में जहरीली शराब से पांचवें दिन एक की मौत, एक की हालत गंभीर
सारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। मशरक में 12, पानापुर और मढौरा में दो-दो लोगों की मौत हुई। 60 वर्षीय नंदकिशोर महतो की हालिया मौत के साथ ही प्रशासन ने जहरीली शराब से सात लोगों...
सारण में मरने वालों की संख्या 16 पहुंची जिला व पुलिस प्रशासन ने की सात लोगों के मरने की पुष्टि सबसे अधिक मशरक में 12 लोगों की हुई मौत, पानापुर में दो व मढौरा में दो की गई जान मशरक, एक संवाददाता । सारण में जहरीली शराब से पांचवें दिन शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी इसके साथ ही सारण में मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गयी। मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी 60 वर्षीय नंदकिशोर महतो की मौत होने की सूचना है। मुखिया प्रतिनिधि के अनुसार जहरीली शराब पीने से बीमार नंदकिशोर महतो का इलाज परिजन घर पर ही रख निजी चिकित्सक से करा रहे थे। गुरुवार के रात से ही तबियत बिगड़ी। फिर मौत हो गई । कानूनी पचड़े से बचने को लेकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार बगैर पोस्टमार्टम कराए ही कर दिया। गांव में कई अन्य भी बीमार हैं जिनमें पीएमसीएच में इलाज के दौरान खजुरी गांव के अजीत कुमार यादव की आंख की रोशनी बुरी तरह प्रभावित होने की जानकारी डॉक्टरों ने परिजनों को दी है। जहरीली शराब पीने के बाद ऑख से धुंधला दिखाई देने पर उसे मशरक सीएचसी से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था। उधर लगातार दो बार जजौली पंचायत के रहे मुखिया परिवार के सदस्य बलिविशुनपुरा गांव निवासी स्व सत्यनारायण सिंह के पुत्र राजेश सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उनको पटना के निजी हॉस्पिटल से जबाव मिलने के बाद पीएमसीएच में वेंटिलेटर पर रखा गया है। मंगलवार से शुरू जहरीली शराब का तांडव शनिवार को को मशरक के खजुरी गांव तक पहुंच गया। गुरुवार की रात से दोनों गांव से एक-एक कर कुल 12 लोग मशरक सीएचसी इलाज के लिए लाए गए थे। इनमें पांच को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। पटना जाने के क्रम में खजुरी गांव के 50 वर्षीय हीरा महतो की मौत हो गई थी। मालूम हो कि पहले दिन मंगलवार को चार लोगों की मौत हुई थी। जिले के तीन प्रखंडों मशरक, पानापुर व मढौरा के आठ गांव इस शराब कांड से प्रभावित हुए हैं । इन गांवों में मौत के सदमे से लोग अभी उबर नहीं पाये हैँ। रोज एक मनहूस खबर सुनने को मिल रही है। सबसे अधिक मशरक के पांच गांवों के 12 लोगों की मौत हुई है। पानापुर व मढौरा में दो-दो की जान गई है। शराब पीने से सारण के 32 से अधिक लोग बीमार हैं जिनमें 11 लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। अधिकतर लोगों में आंखों की रोशनी धुंधली पड़ने की शिकायत है। पांच दिनों के अंदर 16 लोगों की मौत के मामले में जिला व पुलिस प्रशासन ने जहरीले पदार्थ के सेवन से सात लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सीवान के भगवानपुर हाट से शराब आई थी। मशरक थाने में नामजद आठ आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस मशरक थाने में पुलिस प्रशासन की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में जिन आठ लोगों को नामजद किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है। शनिवार को भी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने छापेमारी की। गुरुवार एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। टीम जिले के बाहर भी छापेमारी कर रही है। सारण के मृतक 1. इस्लामुद्दीन अंसारी, ब्राहिमपुर, मशरक 2. शमशाद अंसारी, ब्राहिमपुर, मशरक 3. कमलेश राम, गंडामन मशरक 4. गुल मोहम्मद, सुंदर गांव, मशरक 5. प्रदीप साह,पिता बद्री साह, पिलखी मशरक 6. शम्भू नारायण सिंह, पिता स्व रामसकल सिंह, ब्राहिमपुर 7. ईद मोहम्मद, बड़हरिया सीवान के नारायणपुर कोठी निवासी, वर्तमान में मढ़ौरा 8. अनिल राउत, पिता अनारस राउत, रसौली बिनटोली, पानापुर 9. शरमा राउत, पिता लखराज राउत, रसौली बिनटोली, पानापुर 10. शिवजी ठाकुर, पिता स्व विश्वनाथ ठाकुर, गंडामन, मशरक। 11. अनिल मांझी, पिता नवरत्न मांझी, बल्ली विशुनपुरा 12. धर्मेन्द्र राम,पिता अशोक राम, ब्राहिमपुर, मशरक 13. मुमताज अंसारी, पिता आलम अंसारी, ब्राहिमपुर, मशरक 14. शत्रुघ्न साह, पकहां, मढौरा 15. हीरा महतो , गनौली, मशरक 16- नंदकिशोर महतो, खजुरी मशरक शराब पीने से ये हैं अभी बीमार 1. राजेंद्र साह, पिता अबिचर साह,ब्राहिमपुर गोपी टोला, मशरक 2. धर्मेंद्र साह, पिता मंगल साह, ब्राहिम पुर,मशरक 3. मंटू कुमार पिता रामदेव साह, विशुनपुरा मशरक 4. शम्भू नारायण सिंह, पिता रामसकल सिंह, ब्राहिमपुर मशरक 5. मंजय कुमार, पिता प्रभु प्रसाद यादव, विशुनपुरा मशरक 6. संतोष मांझी, पिता जगरनाथ मांझी , सुंदर गाँव, मशरक 7. मंटू कुमार, पिता रामदेव साह, विशुनपुरा, मशरक 8. मंजय कुमार, पिता प्रभु प्रसाद यादव, विशुनपुरा मशरक 9. अनिल मांझी, पिता नवरत्न मांझी, बल्ली विशुनपुरा, मशरक 10. संतोष मांझी, पिता जगरनाथ मांझी, सुंदर गाँव, मशरक 11. उपेंद्र मांझी, पिता भुट्टन मांझी, बल्ली विशुनपुरा, मशरक 12. अजित कुमार यादव, पिता राकेश कुमार यादव, विशुनपुरा, मशरक 13. सरोज कुमार, पिता खेदर राय, विशुनपुरा, मशरक 14. हीरालाल राय, रामदेव राय, कर्ण कुदरिया, मशरक 15. ठाकुर द्वारिकनन्द, पिता परशुराम ठाकुर, ब्राहिमपुर, मशरक 16. हजरत अली, अब्दुल मियां, सुंदर गांव, मशरक 17. उमेश मांझी, पिता जगदीश मांझी, सुंदर गांव, मशरक 18. सनोज कुमार, पिता मिश्रीलाल साह, ब्राहिमपुर, मशरक 19. प्रदीप कुमार यादव, पिता सुदामा राय, विशुनपुरा, मशरक 20. अरविंद कुमार महतो 21. अलगू महतो 22. जितेंद्र मांझी 23. अजय मुशहर, भगवानपुर 24. हरेंद्र महतो, खजुली 25. बदरी महतो, खजुली 26 . पवन महतो, गनौली 27. प्रभु महतो, गनौली 28 . मुकेश राय, गनौली प्रशासन ने जिनके मरने की पुष्टि की 1: प्रदीप साह 2: शंभु नारायण सिंह 3: धर्मेन्द्र राम (सभी मशरक) 4: इस्लामुद्दीन (बुधवार को मृत) 5: शमशाद अंसारी (बुधवार को मृत) 6: शिवजी ठाकुर 7 : अनिल मांझी --- जहरीली जाम से मौत के बाद मुमताज की बीबी व बच्ची परेशान फोटो- 18 मशरक के इब्राहिमपुर में मृतक मुमताज की गर्भवती बीबी एवं अबोध बच्ची को संभालते परिजन मशरक, एक संवाददाता। जहरीली शराब ने प्रखंड के कई घरों को इस कदर तबाह किया है कि रोजी रोटी के साथ साथ परवरिश की समस्या से भी लोग परेशान हैं। मशरक के ब्राहिमपुर गांव निवासी आलिम अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र मुमताज अंसारी की मौत गुरुवार की देर रात पीएमसीएच मे हो गयी। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया था । हो भी क्यों नहीं, बगैर दूसरे बच्चे का मुंह देखे ही मुमताज परिवार को छोड़ चल बसा। सबसे अधिक परेशान उसकी गर्भवती पत्नी नसीमा बीबी है । उसकी चीत्कार से आज भी बस्ती में मातम छाया है। पांच वर्षीया एकमात्र पुत्री गुलाबसा खातुन अपने पिता की मौत से गमगीन मां व अन्य लोगों को देख कुछ समझ रही है भी या नहीं पर वह भी रो रही है। मृतक की मां नुरजहा सहित गांव के अन्य लोगों का कहना था कि मुमताज शराब नहीं पीता था। दोस्तों के कहने पर मछली पार्टी में गया जहां उसे शराब पिला दी गयी। यही उसकी मौत का कारण बनी। मेहनत मजदूरी कर बड़ी कठिनाई से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अब उसकी बीबी , बच्ची और आने वाली नन्ही जान की परवरिश की चिंता घर वालों के साथ साथ गांव वालों को भी सता रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।