Hindi Newsबिहार न्यूज़girl raped in masaurhi after she was returning from see ravan vadh in patna

पटना में रावण वध देख लौट रही लड़की से हैवानियत, पिस्टल दिखा छोटी बहन के सामने रेप

आरोप है कि रास्ते में आगे जाकर सुनसान जगह पर उसने बाइक रोककर पिस्टल दिखा छोटी बहन का हाथ-पैर बांध धमकी देकर शोर करने से मना कर दिया। फिर पिस्टल के बल पर खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 14 Oct 2024 07:49 AM
share Share
Follow Us on

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध समारोह देखकर लौट रही एक किशोरी का बाइक सवार एक परिचित मनचले ने दुष्कर्म किया। यह घटना शनिवार रात घटी, जब पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ घर जाने के लिए मसौढ़ी के कर्पूरी चौक पर खड़ी थी। पीड़िता भगवानगंज के एक गांव की रहने वाली है। वहीं आरोपित युवक पड़ोसी गांव का निवासी बताया जाता है। रविवार की शाम पीड़िता परिजनों के साथ मसौढ़ी थाने पहुंचकर दुष्कर्म की लिखित शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह नगर के कर्पूरी चौक पर छोटी बहन के साथ घर जाने के लिए खड़ी थी। तभी पड़ोसी गांव का युवक बाइक लेकर आया और घर पहुंचाने के बात कहकर गाड़ी पर बैठा लिया। रास्ते में आगे जाकर सुनसान जगह पर बाइक रोककर पिस्टल दिखा छोटी बहन का हाथ पैर बांध धमकी देकर शोर करने से मना कर दिया। फिर पिस्टल के बल पर खेत में ले जाकर दुष्कर्म वारदात को अंजाम दिया।

इसके बाद वह बाइक से पुन कर्पूरी चौक लाकर छोड़ दिया। इसके बाद वह धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिजनों के होश उड़ गए। मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण के अलावा पटना से एफ एस एल टीम बुलाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि पीड़िता के शिकायत आलोक में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपित फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें