160 वांटेड क्रिमिनलों को अरेस्ट करो, इस जिले के SSP ने थानेदारों को दिया टास्क
जिले के एसएसपी राकेश कुमार ने थानेदारों को वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क सौंपा है। इस सप्ताह पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। सबसे अधिक वांटेड अहियापुर, बोचहां, सदर और कांटी थाना इलाके में हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लूट व छिनतई के 160 वांटेड की सूची बनाई गई है। जिले में 47 थाना हैं। हर थाना इलाके से तीन व चार वांटेड लुटेरों की सूची बनाई गई है। अब इनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलेगा। सूची बिहार एसटीएफ से भी साझा की गई है। जिले के एसएसपी राकेश कुमार ने थानेदारों को वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क सौंपा है। इस सप्ताह पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। सबसे अधिक वांटेड अहियापुर, बोचहां, सदर और कांटी थाना इलाके में हैं। यहां छिनतई व लूट अधिक हो रही है। बाइकर गैंग के ये शातिर नशे की लत में वारदात अंजाम दे रहे हैं।
जिले में पहले अपराध के करीब 40 हॉट स्पॉट थे। एनएच व एसएच पर चिह्नित हॉट-स्पॉट की संख्या अब करीब 70 हो गई है। एसएसपी ने हॉट-स्पॉट के इलाके में अपराध के संभावित समय पर सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। गश्ती दल शाम से लेकर रात तक उस इलाके में लगातार बने रहेंगे। खासकर डायल 112 की टीम को हॉट-स्पॉट के पास ही रहना है।
हाल में डीआईजी बाबू राम के साथ हुई बैठक के बाद अपराध नियंत्रण को लेकर कई निर्देश एसएसपी ने सभी थानेदारों को जारी किया है। जेल से छूटे शातिरों की सूची भी सभी थानेदारों को भेजी गई है। इसके सत्यापन के लिए थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर दिन कम से कम तीन शातिरों का सत्यापन कर थानेदार को रिपोर्ट करनी है। गतिविधि संदिग्ध मिलने पर उनसे थाना पर परेड भी लगवाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।