कक्षा में बच्चों से कराये रीडिंग : मउ बनर्जी
शनिवार को भारती भवन द्वारा आयोजित कार्यशाला में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए छोटी कक्षा से ही रीडिंग पर जोर देने की सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि सही उच्चारण और शब्दों की समझ से बच्चे पढ़ाई में...
युवा के लिए ------- कार्यशाला शिक्षकों को ध्यान रखना होगा तभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी छोटी कक्षा से ही बच्चों को क्लास में रीडिंग करने के लिए कहें फोटो संख्या 08 कैप्शन - शनिवार को भारती भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते स्कूल संचालक। बक्सर, हमारे संवाददाता। अक्सर यह देखने को मिल रहा है कि बच्चें कक्षा नौ, दस में आ जा रहे है और उन्हें जब किताब देकर पढ़ने की बात कहीं जा रही है तब वह पढ़ नहीं पा रहे है। पढ़ भी रहे है तो सही उच्चारण नहीं कर पा रहे है। इसके लिए जरूरी है कि छोटी कक्षा से ही बच्चों को क्लास में रीडिंग करने के लिए कहें। इससे उनका उच्चारण भी सही होगा। साथ ही उनकी भटक भी खुलेगी। उक्त बातें भारती भवन पब्लिकेशन की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में अंग्रेजी विशेषज्ञ दी भवानी एजुकेशन सोसाइटी की स्कूल की वाइस प्रिसिंपल मउ बनर्जी ने कहीं। उन्होंने कहा कि जब बच्चे शब्दों को समझ नहीं पाते है। तब वह पढ़ाई से दूर भागते है। परंतु शब्द जब उनकी समझ में आता है तब वह पढ़ने में दिलचस्पी दिखाते है। साथ ही उन शब्दों को लिखने में भी कोई गलती नहीं करते है। इन बातों को शिक्षकों को ध्यान रखना होगा। तभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकती है। वह आगे बढ़ सकते है। अन्यथा पढ़ाई के नाम पर कोरम ही पूरा होता रहेगा। इस अवसर पर कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संत मेरी स्कूल, श्रीराम जानकी आश्रम स्कूल, द लिजेंड स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, सोन हरदेव इंटरनेशनल स्कूल, संत जोसेफ स्कूल के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के आयोजन में भारती भवन के एरिया मैनेजर प्रणव प्रकाश मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।