देसी कट्टा, पांच कारतूत सहित 25 पुड़िया हेरोइन बरामद
बीती रात पांडेपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला और उसके डेढ़ वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया। घर से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस और 32 पुड़िया हेरोइन बरामद की गई। पति संतोष दुबे पुलिस के हाथ नहीं...
कार्रवाई पांडेपुर गांव से मासूम बच्चे के साथ महिला हुईं गिरफ्तार अवैध हथियार के साथ मादक पदार्थ छिपा कर रखा था ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बीती रात स्थानीय पुलिस ने बैरिया पंचायत के पांडेयपुर गांव एक व्यक्ति के यहां छापेमारी कर घर से देसी कट्टा व पांच कारतूस के साथ 32 पुड़िया हेरोइन बरामद किया है। इस मामले में मासूम बच्चे के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि पांडेयपुर गांव में एक व्यक्ति के यहां अवैध हथियार के साथ मादक पदार्थ छिपा कर रखा गया है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पांडेयपुर गांव निवासी संतोष दुबे के घर छापेमारी की। जहां अलग-अलग स्थान से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच कारतूस व 32 पुरिया हीरोइन के साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। इस मामले को लेकर गांव में कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में थाने से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ हेरोइन की बरामदगी होने के चलते मजिस्ट्रेट को भी रात में ही बुलाया गया। इसके बाद छापेमारी में बरामद सामग्रियों के मामले में कार्रवाई पूरी की गई। छापेमारी के वक्त गृहस्वामी संतोष दुबे तो पुलिस के हाथ नहीं लगे। लेकिन पुलिस ने उनकी पत्नी नेहा दुबे को उनके डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे के साथ रात में हिरासत में ले लिया। लेकिन दूसरे दिन बुधवार को भी उनके पति संतोष दुबे के सामने नहीं आने पर पुलिस ने उनकी पत्नी को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर ग्रामीणों ने इस मामले में एक साजिश के तहत परिवार को फंसाने का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।