Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरVishwakarma Puja Celebrated with Grandeur Across Buxar District

धूमधाम से हुई देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

बक्सर जिले में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। औद्योगिक संस्थानों में भव्य पूजा समारोह आयोजित हुए, और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में विशेष पूजा का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 18 Sep 2024 03:07 PM
share Share

कार्यक्रम भगवान विश्वकर्मा परमपिता ब्रह्मा की सातवीं संतान हैं जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रख की पूजा फोटो संख्या - 15, सारिमपुर रोड में पंडाल में विराजमान भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना पूरे जिले में धूमधाम से की गई। औद्योगिक संस्थानों में भव्य तरीके से विश्वकर्मा पूजनोत्सव आयोजित हुआ। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। आचार्य पंडित सुनील मिश्र ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा परमपिता ब्रह्मा की सातवीं संतान हैं। वे देवशिल्पी हैं। उन्होंने इंद्रपुरी, यमपुरी, कुबेरपुरी सहित अन्य पुरियों और देवताओं के भवनों का निर्माण किया। पुष्पक विमान भी उन्होंने ही बनाया था। वे शिल्प और वास्तु के देवता हैं। हर साल कन्या संक्रांति को विश्वकर्मा पूजा आयोजित होती है। बीते मंगलवार को पूरे जिले में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं रखी गई थीं। औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा की धूम रही। वाहनों, मशीनों को साफ-सुथरा कर उनकी भी पूजा की गई। कई जगहों पर इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजन बक्सर। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजन का आयोजन हुआ। पंडित संतोष ओझा की देखरेख में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की प्रतिष्ठापना हुई। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई। पूजा समारोह का आयोजन यांत्रिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर गौतम कुमार के नेतृत्व में हुआ। यांत्रिकी विभाग के छात्र जयप्रकाश पांडे, रजनीश राज, अनन्या राज, अविनाश कुमार और अन्य छात्रों ने आयोजन की तैयारी से लेकर समापन तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चक्की में श्रद्धा से पूजे गए सृजन के देवता विश्वकर्मा फोटो संख्या - 18, मंगलवार को चक्की के लहना में विश्वकर्मा पूजा समारोह में पहुंचे सांसद सुधाकर सिंह का फूलमाला से स्वागत करते विधायक शंभूनाथ यादव व अन्य। चक्की। सृजन के देवता व विश्व निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मंगलवार को चक्की के लहना में धूमधाम से मनायी गई। इसे लेकर सोन हरदेव फ्लावर मिल के परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां भगवान विश्वकर्मा की लगी प्रतिमा के पास लोगों ने पूजा-अर्चना की। राजद नेता व ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव की तरफ से आयोजित पूजनोत्सव कार्यक्रम में सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर प्रखंड के साथ जिले के विभिन्न हिस्सों से काफी तादात में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इससे देर शाम तक गहमा-गहमी का माहौल कायम था। पूजनोत्सव में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक शंभुनाथ यादव ने कहा कि स्वर्ग लोक से द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। समाज में ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से लोगों के व्यापार में तरक्की व उन्नति होती है। पार्टी सांसद का किया सम्मानित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बक्सर सांसद सुधाकर सिंह को पगड़ी एवं माला पहना सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं, ताकि पार्टी के वर्तमान विधायक शंभुनाथ यादव को तीसरी बार जीताकर बिहार विधानसभा भेजा जा सके। मौके पर अंगद यादव, अमीरीलाल यादव, अजीत सिंह, बब्लू यादव, लल्लू यादव, हरेन्द्र यादव, शंकर सिंह, जेन्दु यादव, फूलचंद यादव, राजेश यादव, राजेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, निर्मल सिंह, टुनटुन यादव, बलिराम यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें