Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरTraining Program for Primary and Middle School Principals Under New Education Policy

प्रखंड के 18 एचएम ने शेरघाटी डायट में लिया प्रशिक्षण

नई शिक्षा नीति के तहत प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में 18 प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया और शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 Oct 2024 08:43 PM
share Share

युवा के लिए ----------- केसठ, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में नई शिक्षा नीति के तहत प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के लिए प्रधानाध्यापकों को शेरघाटी डायट भेजा गया था। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारियां दी गई। इस दौरान शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं, विद्यालय संचालन में आने वाले विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों के कार्य व दायित्व की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 18 प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। अंतिम दिन कार्यक्रम समापन पर सभी एचएम को प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब एचएम अपने-अपने स्कूलों का बेहतर संचालन करेंगे। प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, त्रिवेणी राम, लाल बाबू प्रसाद, नसीरूद्दीन अंसारी, अरुण कुमार, किरण कुमारी, कुसुम कुमारी समेत अन्य प्रधानाध्यापक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें