Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरTragic Heart Attack Claims Teacher s Life in Simri Grief Strikes Hometown

ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

बिहार के सिमरी में एक शिक्षक विश्वनाथ राय की विद्यालय में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने उनके पैतृक गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 9 Sep 2024 03:19 PM
share Share

मातम स्वास्थ्य केंद्र पर शिक्षकों के साथ ही ग्रामीणों की जुटी भीड़ मौत की खबर से पैतृक गांव आशापड़री में मातम छाय गया फोटो संख्या - 01, सोमवार को सिमरी में शिक्षक की मौत के बाद पीएचसी में जुटे शिक्षक और पुलिस पदाधिकारी। सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड के नगवा गांव स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विश्वनाथ राय को स्कूल अवधि में अचानक हार्ट अटैक आ गया। घटना के बाद स्कूल के शिक्षक उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिक्षकों के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शिक्षक की मौत की खबर से उनके पैतृक गांव आशापड़री में मातम छा गया है। शिक्षकों ने बताया कि उक्त शिक्षक सोमवार को विद्यालय पहुंच उपस्थिति बनाने के बाद प्रार्थना सत्र में भी शामिल हुए। प्रार्थना सत्र संपन्न होने के बाद सभी शिक्षक विद्यालय के कार्यालय में पहुंचे। इसी बीच शिक्षक विश्वनाथ राय के सीने में जोर से दर्द महसूस हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बैठाया। उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कहीं। जिस पर शिक्षक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सक तत्काल इलाज शुरू कर दिए। इलाज के दौरान शिक्षक को तीसरी बार हार्टअटैक आया। इसके बाद शिक्षक बेसुध हो गए। चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक की मौत की खबर से पत्नी की मानसिक हालत बिगड़ गई है। शिक्षक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें