डुमरांव में 65 दिव्यांगजों ने यूडीआईडी कार्ड के लिए दिया आवेदन
डुमरांव प्रखंड परिसर में सोमवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 65 आवेदकों ने यूडीआई कार्ड के लिए आवेदन किया। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि दिव्यांग...
भीड़-भाड़ प्रखंड परिसर में दिव्यांग विशेष शिविर का हुआ आयोजन पांच टेबलों पर लगी रही भीड़, बीडीओ करते रहे निगरानी फोटो संख्या 05 कैप्सन - सोमवार को डुमरांव प्रखंड परिसर में दिव्यांग शिविर में यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनवाते दिव्यांग। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 65 आवेदकों ने यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन सौंपा। शिविर में महिला और पुरुषों की भीड़-भाड़ बनी रही। इस दौरान अलग-अलग टेबलों पर पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर पोर्टल पर निबंधन, मोटर ट्राई साइकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन, सहायक उपकरण के लिए आवेदन। इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन आवेदकों द्वारा किया गया। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि दिव्यांग योजना कार्ड यूडीआईडी के तहत 65 आवेदकों ने अपना आवेदन दिया हैं। इन आवेदकों के आवेदन की जांच कर उन्हें योजना का लाभ दिया जायेगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया था। दिव्यांगजनों ने पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का आवेदन भी जमा किया। इस शिविर में पंचायतों के मुखिया और विकास मित्र के अलावा पीडब्ल्यूडी संघ के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय, अनुमंडल अध्यक्ष विशोखानंद चंद, प्रखंड अध्यक्ष विष्णु पासवान, अभिनय मिश्रा, मो. कासिम, चिंता देवी, अंजू कुमारी, अंजली कुमारी, दीपक राम व उमेश सिंह मौजूद थे। अधिक संख्या में पात्र दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बक्सर। 22 अक्टूबर यानी आज प्रखंड कार्यालय नावानगर, 23 को केसठ, 24 को चक्की, 25 को सिमरी, 26 को ब्रह्मपुर, 28 को चौगाईं, 29 को राजपुर, 02 नवंबर को चौसा, 04 को इटाढ़ी एवं 05 नवंबर को सदर प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी विकास मित्र, आशा, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिकाओं को अधिक से अधिक संख्या में पात्र दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, मोटर ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी व सेंसर स्टिक योजना का लाभ लेने के लिए जागरुक करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।