Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरSMP Sudhakar Singh Inspects Tudi Ganj Railway Station Post Event

टुड़ीगंज स्टेशन की बदहाली का मुद्दा संसद में उठाउंगा

डुमरांव प्रखंड के नोनियापुरा गांव में नागरिक अभिनंदन-सह-संवाद समारोह में सांसद सुधाकर सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद, उन्होंने टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन की बदहाली व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 22 Sep 2024 08:37 PM
share Share

बोले सुधाकर कार्यक्रम समापन के बाद टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन का मुआयना रेलयात्री कल्याण समिति ने आयोजित किया गया था कार्यक्रम फोटो संख्या 08 कैप्सन - रविवार को टुड़ीगंज स्टेशन का निरीक्षण करते सांसद सुधाकर सिंह व अन्य। कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। डुमरांव प्रखंड के नोनियापुरा गांव में रविवार को नागरिक अभिनंदन-सह-संवाद समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सांसद सुधाकर सिंह को फूल-माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। रेलयात्री कल्याण समिति एवं लोक कल्याणकारी मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग जुटे हुए थे। इससे कार्यक्रम स्थल के पास गहमा-गहमी का माहौल कायम था। कार्यक्रम समापन के बाद सांसद सुधाकर सिंह ने टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन का भी मुआयना किया। साथ में मौजूद रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने सांसद के समक्ष स्टेशन की बदहाली एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया, जिसपर उन्होंने सकारात्मक प्रयास करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा उठाए गए मुद्दों को मैं संसद में उठाउंगा। साथ ही एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव के लिए लिखित रूप से रेलमंत्री को भी अवगत कराउंगा, ताकि इस स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को मूलभुत सुविधाओं का लाभ मिल सके। मौके पर डॉ. रविकांत अतुल्य, रासबिहारी सिंह, उमेश प्रसाद, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र महतो, जय प्रकाश चौबे, मुन्ना यादव, कामेन्द्र सिंह व रामबाबू कुशवाहा थे। स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह का रेलयात्री कल्याण समिति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फूल-माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. एस.के. सैनी, सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, राष्ट्रपति से पुरस्कृत डॉ. योगेन्द्र सिंह व अंतर्राष्ट्रीय तैराक बीजेन्द्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर कुमार सिंह व संचालन इमरान खान ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें