जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की जनवितरण दुकानों की जांच
डुमरांव में जन वितरण प्रणाली की चार दुकानों की जांच की गई। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने पाया कि सभी दुकानों में अनाज का वितरण सही है। दुकानदारों को समय पर अनाज उठाने और वितरित करने की...
हिदायत चार दुकानों की जांच के दौरान सबकुछ पाया गया सही, वितरण का निर्देश दुकानदारों को समय से अनाज का उठाव व वितरण करने का दिया आदेश फ़ोटो संख्या 04 कैप्शन - बुधवार को डुमरांव में पीडीएस दुकान की जांच करते जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। डीएम अंशुल अग्रवाल के आदेश पर जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गई। डुमरांव में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने दुकानों की जांच की। जांच को लेकर जन वितरण के दुकानदारों के बीच हडकंप की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि डुमरांव में जांच के दौरान कोई खास गड़बड़ी नहीं मिली। जांच की प्रक्रियां खत्म होने के बाद जन वितरण के दुकानदारों ने राहत महसूस किया। डुमरांव शहर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार जयप्रकाश, शैलेन्द्र सिंह,शांति देवी और पारसनाथ सिंह के दुकानों की जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की। जांच के दौरान वितरण और शेष अनाज गोदाम में पाया गया। इस दौरान जिला आपूति पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं से वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकानदार तौल में अनाज सही देते है। साथ ही अनाज की क्वालिटी भी अच्छी है। पदाधिकारी ने दुकानदारों को वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही समय से खाद्यान्न का उठाव कर उपभोक्ताओं के बीच वितरण का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि अब सप्ताह में इस तरह के जांच की प्रक्रिया चलती रहेगी। गड़बड़ी पाएं जाने पर संबंधित जन वितरण के दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।