Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSJVN Allocates 80 Crore for Chausa Development and Farmer Compensation

एसजेवीएन ने जिला प्रशासन के खाते में डाला 80 करोड़

सतलुज जल विद्युत निगम ने चौसा पावर प्लांट के आसपास के गांवों के विकास और 1261 किसानों को 750 दिनों की मजदूरी के लिए 80 करोड़ रुपये जिला प्रशासन को दिए। शेष राशि से स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और खेल मैदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 18 Aug 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

पेज चार पर फ्लायर ------------- खुशी आरएंडआर के तहत दी गई राशि से होगा चौसा का विकास 1 हजार 261 किसानों को भी 750 दिनों की मिलेगी मजदूरी फोटो कैप्सन - 10, चौसा पावर प्लांट। बक्सर, हमारे संवाददाता। सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने आरजी रिहैबिटेशन ग्रांड) व आरएंडआर (पुर्नवास और पुर्नस्थापना) के लिए जिला प्रशासन के खाते में 80 करोड़ रुपये डाले है। इससे जिला प्रशासन 1261 किसानों को 750 दिनों की मजदूरी देगा। शेष बची हुई राशि से चौसा पावर प्लांट के आसपास के गांव में स्कूल, कॉलेज, खेल मैदान के साथ अन्य विकास के कार्य होंगे। इस राशि के हस्तांतरण में एसजेवीएन के सीएमडी सुशील शर्मा व कार्यकारी सीईओ विकास वर्मा की अहम भूमिका रही है। बता दें कि चौसा में लगभग दस हजार करोड़ से अधिक की लागत से एसजेवीएन पावर प्लांट के दो यूनिट का निर्माण करा रहा है। वहीं तीसरे यूनिट के लिए भी केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार पुर्नवास और पुर्नस्थापना विधेयक-2007 पारित हुआ था। इसके अंतर्गत यदि किसी कंपनी में रैयत किसानों को जमीन जाती है और उसके परिवार का कोई भी सदस्य संबंधित कंपनी में नौकरी नहीं करता है। तब इस परिस्थिति में कंपनी रैयत किसानों को 750 दिनों की मजदूरी का भुगतान करेगी। लगभग एक किसान को साढ़े तीन लाख रुपये से चार लाख तक की राशि मिलेगी। चौसा पावर प्लांट ने इसी अधिनियम के तहत चौसा व उसके आसपास के गांवों के 1261 रैयत किसानों को चिन्हित किया है। जिनका मुख्य प्लांट के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की गई है। आरएनआर के लाभ को लेकर कई बार किसान, जिला प्रशासन व एसजेवीएन के अफसरों की बैठक हुई थी। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 अगस्त को करीब 80 करोड़ की राशि कंपनी ने जिला प्रशासन को स्थानांतरित कर दी है। अब जिला प्रशासन चिन्हित किसानों को 750 दिनों की मजदूरी का भुगतान करेंगी। आधारभूत संरचना को होगा विकास मिली जानकारी के अनुसार 1261 रैयत किसानों को 750 दिनों की मजदूरी देने के बाद जो शेष राशि बचेगी। उस राशि से चौसा व आसपास के इलाके के गांव में अस्पताल, स्कूल व खेल मैदान आदि विकसित किया जाएगा। इसके पीछे यह मंशा रहती है कि जिन किसानों को विस्थापित होना पड़ा है। उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान किया जाए। ताकि उनके परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। साथ ही उनका विकास हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें