Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरServer Down Disrupts Teacher Counseling in Buxar Resumes After Hours

सर्वर डाउन, काउंसलिंग को पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी परेशान

बक्सर के आईटीआई मैदान स्थित डीआरसीसी भवन में चल रही सक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के दौरान सर्वर डाउन हो गया। शाम साढ़े चार बजे सर्वर ठीक होने पर प्रक्रिया फिर शुरू हुई। गर्मी और देर शाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 24 Aug 2024 09:06 PM
share Share

युवा के लिए ---------- बायोमैट्रिक सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण मिलान के बाद ही जाने दिया जाएगा सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों का चल रहा काउंसलिंग बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के आईटीआई मैदान स्थित डीआरसीसी भवन में सक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही है। शनिवार को अचानक सर्वर डाउन हो गया। शाम करीब साढ़े चार बजे सर्वर ठीक हुआ। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ी। डीपीओ योजना एवं लेखा चंदन द्विवेदी ने बताया कि पिछले एक अगस्त से सक्षमता परीक्षा पास किये हुए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही है। हर दिन की तरह निर्धारित शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बुलाये गये सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति ली गई। साथ ही उनका बायोमैट्रिक की जांच की गई। परंतु सर्वर डाउन होने के कारण परीक्षा से पूर्व जमा किये गये प्रमाणपत्र का मिलान नहीं हो पा रहा था। शाम साढ़े चार बजे के बाद सर्वर आने के बाद प्रमाण पत्र का मिलाना शुरू हुआ। डीपीओ ने बताया कि आये हुए सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण मिलान के बाद ही जाने दिया जाएगा। किसी को लौटाया नहीं जाएगा। क्योंकि अगले दिन जिन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। उनकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऐसे में शनिवार को जो अभ्यर्थी आये है। उनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया अधूरी रह जाएगी। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बताया कि शनिवार को करीब सौ से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। वहीं दूसरी ओर दिन भर शिक्षक अभ्यर्थियों को बैठना पड़ा। गर्मी में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूर-दराज से आई महिला शिक्षकों का कहना था कि रात होने पर उन्हें घर जाने में परेशानी होगी। नौकरी का सवाल होने के कारण सभी सर्वर ठीक होने का इंतजार करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें