सभी लोगों को मिलकर स्वाधीनता को करना चाहिए मजबूत
वरिष्ठ नेता प्रो. बलिराज ठाकुर ने अगस्त क्रांति दिवस पर गायघाट गांव में गांधीजी की शिक्षा और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांधीजी का प्रभाव सदा अमिट रहेगा और हमें उनके सिद्धांतों पर चलकर...
बोले ठाकुर अहिंसा की मजबूत नींव पर स्वाधीनता का भवन खड़ा किया अगस्त क्रांति दिवस पर गायघाट गांव में कार्यक्रम आयोजित ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। उन लोगों का सौभाग्य है जो गांधी युग में रहे और जिन्होंने उनका शरीर देखा। अगली पीढ़ी तो उन्हें नही देख सकी किंतु गांधी जी से प्रेरणा तो प्राप्त करती ही रहेगी। इसका कारण है कि गांधीजी का प्रभाव सदा अमिट रहेगा। उन्होंने हमें जो शिक्षा दी है, वह सदा हमें प्रेरित करती और हमारा पथ प्रदर्शन करती रहेगी। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. बलिराज ठाकुर ने अगस्त क्रांति दिवस पर प्रखंड के गायघाट में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कही। अध्यक्षीय भाषण में प्रो. ठाकुर ने कहा कि गांधीजी ने देश को स्वाधीनता के पथ पर ले जाते हुए सदा हिंसा और सांप्रदायिकता के विरुद्ध प्रचार किया। गांधीजी ने जिस प्रकार पद दलित जनता को आजादी दिलाई, विश्व के इतिहास में यह अनुपम घटना है। उन्होंने सत्य और अहिंसा की मजबूत नींव पर भारतीय स्वाधीनता का भवन खड़ा किया है, हमें उसे अधिक मजबूत करना होगा। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी ठाकुर व ललन पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर डॉ. रासबिहारी ठाकुर, रामनिवास सिंह, दशरथ चौधरी, कैलाश कुंवर, नरेन्द्र कुंवर, ललन राय, हनीफ मियां, लाल बिहारी सिंह, अयोध्या राय, उमाशंकर राय सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन धर्मराज ठाकुर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।