Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsProtests Erupt in Dumraon Against Bihar Budget Neglecting Workers Rights

बिहार बजट के खिलाफ माले ने मार्च निकाल जलाई बजट की प्रतियां

डुमरांव में माले ने बिहार बजट के खिलाफ तीन दिवसीय विरोध दिवस की शुरुआत की है। कार्यकर्ताओं ने बजट की प्रतियां जलाकर अपनी नाराजगी जताई। माले नेताओं का कहना है कि बजट में संघर्षशील लोगों की मांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 March 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
बिहार बजट के खिलाफ माले ने मार्च निकाल जलाई बजट की प्रतियां

हक की लड़ाई मांगों को बजट में दरकिनार करने के खिलाफ विरोध दिवस मनाया डुमरांव थाना के सामने माले ने बजट की प्रतियां जला जताया विरोध फोटो संख्या-14, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव में बिहार बजट के विरोध में मार्च निकालते माले कार्यकर्ता। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बिहार बजट में संघर्षशील लोगों के मांगों को दरकिनार करने के खिलाफ माले ने बुधवार से तीन दिवसीय विरोध दिवस की शुरुआत की है। बुधवार को बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। माले कार्यालय से जुलूस निकाल कार्यकर्ताओं ने थाना के सामने बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। विरोध का कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों पर आयोजित किया गया। माले नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के पेश किए गए बजट में आशा, जीविका, रसोइया, आंगनवाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाईकर्मी, कार्यपालक सहायक और अन्य स्कीम वर्करों सहित ठेका पर काम कर रहे लाखों लोगों की लोकप्रिय मांगों को कोई जगह नहीं मिली है। साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा की राशि 2500 करने, महिलाओं को 3000 सहायता राशि देने, गरीबों के आवास, पक्का मकान आदि सवालों को भी बजट में शामिल नहीं किया गया। विरोध कार्यक्रम में भदेसर साह, सत्यनारायण पासवान, हरिद्वार राम, रमेश कुम्हार, संजय शर्मा, शैलेंद्र पासवान, भगवान दास, पूजा कुमारी, राधे श्याम शर्मा, मदन शर्मा और प्रभात थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें