बिहार बजट के खिलाफ माले ने मार्च निकाल जलाई बजट की प्रतियां
डुमरांव में माले ने बिहार बजट के खिलाफ तीन दिवसीय विरोध दिवस की शुरुआत की है। कार्यकर्ताओं ने बजट की प्रतियां जलाकर अपनी नाराजगी जताई। माले नेताओं का कहना है कि बजट में संघर्षशील लोगों की मांगों को...

हक की लड़ाई मांगों को बजट में दरकिनार करने के खिलाफ विरोध दिवस मनाया डुमरांव थाना के सामने माले ने बजट की प्रतियां जला जताया विरोध फोटो संख्या-14, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव में बिहार बजट के विरोध में मार्च निकालते माले कार्यकर्ता। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बिहार बजट में संघर्षशील लोगों के मांगों को दरकिनार करने के खिलाफ माले ने बुधवार से तीन दिवसीय विरोध दिवस की शुरुआत की है। बुधवार को बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। माले कार्यालय से जुलूस निकाल कार्यकर्ताओं ने थाना के सामने बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। विरोध का कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों पर आयोजित किया गया। माले नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के पेश किए गए बजट में आशा, जीविका, रसोइया, आंगनवाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाईकर्मी, कार्यपालक सहायक और अन्य स्कीम वर्करों सहित ठेका पर काम कर रहे लाखों लोगों की लोकप्रिय मांगों को कोई जगह नहीं मिली है। साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा की राशि 2500 करने, महिलाओं को 3000 सहायता राशि देने, गरीबों के आवास, पक्का मकान आदि सवालों को भी बजट में शामिल नहीं किया गया। विरोध कार्यक्रम में भदेसर साह, सत्यनारायण पासवान, हरिद्वार राम, रमेश कुम्हार, संजय शर्मा, शैलेंद्र पासवान, भगवान दास, पूजा कुमारी, राधे श्याम शर्मा, मदन शर्मा और प्रभात थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।